चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों के लिए यह होंगी शैक्षणिक योग्यताएं – जिला निर्वाचन अधिकारी

12

यमुनानगर/मोहित वर्मा
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि नगर निगम मेयर पद के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए 10 हजार रुपये, अनुसूचित जाति, बीसी-ए, बीसी-बी और महिला के लिए 5 हजार रुपये की जमानत राशि तय की गई है। नगर निगम में पार्षद पद के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए 3 हजार रुपये, अनुसूचित जाति, बीसी-ए, बीसी-बी और महिला के लिए 1500 रुपये की जमानत राशि तय की गई है।

उन्होंने बताया कि नगर पालिका सामान्य वर्ग के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए 2 हजार रुपये व अनुसूचित जाति, बीसी-ए, बीसी-बी और महिला के लिए के लिए 1 हजार रुपये की जमानत राशि तय की गई है। नगर पालिका पार्षद पद के प्रत्याशी लिए 1 हजार रुपये, अनुसूचित जाति, बीसी-ए, बीसी-बी और महिला के लिए 500 रुपये जमानत राशि तय की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मेयर/अध्यक्ष पद के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष के लिए 10वीं, महिला, अनुसूचित जाति के लिए एवं अनुसूचित जाति की महिला के लिए आठवीं कक्षा पास होना जरूरी है। पार्षद पद के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष के लिए 10वीं, महिला, अनुसूचित जाति के लिए आठवीं और अनुसूचित जाति की महिला के लिए पांचवी पास होना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि नगर निगम मेयर पद के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की खर्च सीमा 30 लाख रुपये, पार्षद पद के लिए 7 लाख 50 हजार रुपये तय की गई है। उन्होंने बताया कि सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को अपने चुनाव खर्च का ब्यौरा रखना होगा और उसे चुनाव समाप्त होने के बाद 30 दिनों के अन्दर संबन्धित आरओ को जमा करवाना होगा। यदि कोई प्रत्याशी ऐसा नहीं करता है तो उसे नियमानुसार प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।