यमुनानगर/सोहन पोरिया
यमुनानगर के नवनियुक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मंगलवार को यमुनानगर में उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया है। यमुनानगर जिला सचिवालय में पहुंचने पर अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, एसडीएम जय प्रकाश, एसडीएम जसपाल सिंह गिल, सीईओ जिला परिषद वीरेंद्र सिंह ढुल, एसडीएम रोहित कुमार, नगराधीश पीयुष गुप्ता व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता इससे पहले अंबाला के उपायुक्त थे। उन्होंने सिरसा जिला के डीसी के पद पर भी कार्य किया और स्थान्तरण के बाद उन्होंने आज यमुनानगर के उपायुक्त का पदभार संभाल लिया है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ लोगों को बेहतर तरीके से मिले, इसको ध्यान में रखकर कार्य किए जायेंगे। जिले में जो भी विकास कार्य एवं परियोजनाएं चल रही हैं उन्हें भी तेजी गति से करवाने का काम किया जायेगा।