पूर्व मंत्री के गांव बहादुरपुर और साथ लगते नैनावाला में अवैध खनन जोरों पर

101

यमुनानगर/मोहित वर्मा
यमुनानगर के जगाधरी विधानसभा में प्रतापनगर थाना के अंतर्गत आने वाले गांव बहादुरपुर और नैनावाला में अवैध खनन जोरों पर है। हालत ये है की पुलिस और माइनिंग विभाग इन पर कार्यवाही करने में बेबस नजर आ रहा है। बात की जाये पूर्व मंत्री के गांव बहादुरपुर में खनन माफिया इस तरिके से एक्टिव है। दिन- दिहाड़े यमुना के किनारे शिव मंदिर मंदिर के नजदीक और शमशान घाट के नजदीक अवैध खनन किया जा रहा है।

वहीं दूसरी और नैनावाला पावर हाउस के नजदीक पंचायती जमीन पर अवैध खनन हो रहा है। पहले भी हमारे चैनल द्वारा सबूतों के साथ जीपीएस वीडियो के माध्यम से अवैध खनन की खबर को प्रमुखता से दिखाया था। उसके बावजूद अवैध खनन जोरो पर है। खनन विभाग के अधिकारी आंख पर पट्टी बांध कर ये सब होता हुआ देख रहे है।खनन माफिया ने अवैध खनन करने के बाद मौके से गाड़ियां निकालने का अलग से रास्ता इजाद किया हुआ है। बहादुरपुर में हो रहे अवैध खनन के बाद गाड़ियों को वन विभाग और नहर विभाग की जमीन की पटरी से सीधा हर्बल पार्क को रास्ता निकाला हुआ है। यहां से सीधा अवैध खनन का माल जो है सीधा स्क्रीन प्लांट्स पर डाला जा रहा है।

जिनमें से 5 मुख्य स्क्रीन प्लांट है जिनमें सम्राट स्क्रीन प्लांट, सिंधु स्क्रीन प्लांट, केशव स्क्रीन प्लांट, क़्वालिटी स्क्रीन प्लांट  है। जिनपर ये सारा अवैध खनन का माल डाला जा रहा है। जिसका पुख्ता प्रमाण जीपीएस तस्वीरें हैं। पहले भी कई आस पास के ग्रामीणों ने इस अवैध खनन को लेकर शिकायतें भी दी गई हैं, लेकिन शिकायतों को दबा दिया जाता है। वहीं फर्जी खरीद दिखाकर इस अवैध खनन के माल को रातों रात शहर से बाहर निकाल दिया जाता है।