बिलासपुर में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस

19

बिलासपुर/मोहित वर्मा
उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन राजकीय मॉडल आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व्यासपुर मे किया गया। मुख्यतिथि उप मंडल अधिकारी जसपाल सिंह गिल ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली।

गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस विभाग तथा नव ज्ञान ज्योति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व्यासपुर, सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व्यासपुर, एमआर इंटरनेशनल स्कूल व्यासपुर, डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कपालमोचन, दशमेश वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कपाल मोचन, जानकी जी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व्यासपुर के बच्चों की टुकड़ियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम में कई विभागों द्वारा विकासात्मक गतिविधियों, उपलब्धियों पर आधारित सुन्दर झांकियां भी निकाली गई। परेड का नेतृत्व एएसआई विक्रम द्वारा किया गया।

उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व्यासपुर द्वारा पीटी,डंबल व स्वागत गीत, ओम योग केंद्र बिलासपुर द्वारा योग, न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल द्वारा देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुति,सरस्वती स्कूल व्यासपुर द्वारा हरियाणवी नृत्य,गणपति कान्वेंट स्कूल व्यासपुर द्वारा अनेकता में एकता पर आधारित प्रस्तुति, दशमेश विद्यालय व्यासपुर द्वारा भांगड़ा, एमआर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा हरियाणवी नृत्य , नव ज्ञान ज्योति व्यासपुर द्वारा गिद्दा प्रस्तुत किया गया। गुर्जर कन्या विद्या मंदिर देवधर द्वारा सुंदर बैंड की प्रस्तुति दी गई। सभी प्रतिभागी टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मार्च पास्ट में व्यासपुर पुलिस विभाग की टुकड़ी ने प्रथम स्थान, एमआर इंटरनेशनल स्कूल की टुकड़ी ने द्वितीय स्थान व डी ए वी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कपाल मोचन व्यासपुर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विकासात्मक गतिविधियों और उपलब्धियों पर आधारित झांकियों में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान साढौरा की झांकी ने प्रथम, वन विभाग व्यासपुर की टीम ने द्वितीय व स्वास्थ्य विभाग व्यासपुर की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि ने गांव रामगढ़ माजरा के शहीद रॉकी के पिता और शाहिद जतन सिंह की पत्नी सुलोचना देवी मलिकपुर बांगर को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मंच का सफल संचालन गवर्नमेंट मिडिल स्कूल खेड़ा फार्म के विज्ञान अध्यापक खेमलाल व राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साढ़ौरा के पीजीटी कमलजीत ने किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने 76वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी तथा उपस्थित सभी स्वतंत्रता सेनानियों का स्वागत एवं अभिनंदन करता किया और कहा कि आज, मैं स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को भी नमन करता हूं, जिनके अमर बलिदानों से हमें गणतंत्र दिवस मनाने का यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है।

उप मंडल अधिकारी ने कहा कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। आज इस अवसर पर, मैं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करता हूं, जिनकी बदौलत ही भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाता है।

मुख्य अतिथि एसडीम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने कहा कि आज हम संविधान में दिए गए जिन हकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे डा. अंबेडकर जी की ही देन है। वोट देने का जो अधिकार आज देश में किसी अमीर को है, वही अधिकार एक गरीब व्यक्ति को भी है। हमारे संविधान में समाज के कमजोर वर्गों, पिछड़े लोगों और अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान के लिए जो व्यवस्थाएं की हैं वह भी बाबा साहेब की देन है। उन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करते समय ऐसे भारत की कल्पना की थी, जहां सभी लोग खुश हों। सभी को इंसाफ मिले और सभी को बराबर के हक मिलें।

उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज हम भारत के संविधान का 76वां गणतंत्र महोत्सव मना रहे हैं। पूरे देश में हमारा संविधान- हमारा अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हाल ही में प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ सहित सभी जिला मुख्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन का आयोजन किया गया। पवित्र संविधान के प्रति सरकार की सच्ची आस्था व निष्ठा को दर्शाता है। यह युवा पीढ़ी को संविधान की मूल भावना से अवगत करवाने की एक अनूठी पहल है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आजादी के बाद पहली बार व्यापक स्तर पर की गई है। उन्होंने कहा कि आज का यह ऐतिहासिक दिन देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने के लिए साहस और प्रेरणा देता है। इस दिन हम उन महापुरुषों को भी याद करते हैं, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलवाने और भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये रहे उपस्थित –
पूर्व विधायक बलवंत सिंह, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, वरिष्ठ नेता अशोक शेरवाल, कुसुम शेरवाल, जज सुखदेव सिंह, गुलशन वर्मा, सिद्धांत गोयल,करणवीर,डी.एस.पी. व्यासपुर हरविंद्र सिंह, थाना प्रभारी संदीप कुमार, एसएमओ शमा परवीन,उप तहसीलदार व्यासपुर दलजीत सिंह, नायब तहसीलदार साढ़ौरा कुलदीप सिंह,बीडीपीओ कार्तिक चौहान, बीईओ नरेश पाल, पंचायती राज के एसडीओ रणधीर सिंह, लोक निर्माण विभाग के जे ई राजेंद्र कुमार, प्रिंसिपल अजय धीमान,बिजली विभाग से एसडीओ राजकुमार सैनी,ग्राम सचिव विजयंत, सुमंत जैन, नरेश बाँसे वाला भाजपा मंडल अध्यक्ष व्यासपुर, दीपक बंसल मंडल अध्यक्ष पावनी कलां, चंद्र मोहन कटारिया पूर्व मंडल अध्यक्ष,पूर्व चेयरमैन विपिन सिंगला, प्रवेश धीमान, दीपक छाबड़ा, विजय शर्मा,नवीन भसीन सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।