लोक निर्माण जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने यमुनानगर के तेजली खेल परिसर में फहराया तिरंगा

15

यमुनानगर/मोहित वर्मा
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तेजली खेल परिसर जगाधरी में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें हरियाणा के लोक निर्माण (बी. एण्ड आर.), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा मार्च पास्ट का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व डीएसपी आशीष चौधरी ने किया। इससे पूर्व पुलिस लाईन जगाधरी में शहीदी स्मारक पर जाकर शहीदों को नमन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने मुख्यातिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए हरियाणा के लोक निर्माण (बी. एण्ड आर.), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद और शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी ज्ञात व अज्ञात शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। उन्होंने कहा कि हम संविधान में दिए गए जिन हकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की ही देन है। वोट देने का जो अधिकार आज देश में किसी अमीर को है, वही अधिकार एक गरीब व्यक्ति को भी है।

श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि पूरे देश में हमारा संविधान- हमारा अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह पवित्र संविधान के प्रति सरकार की सच्ची आस्था व निष्ठा को दर्शाता है। यह युवा पीढ़ी को संविधान की मूल भावना से अवगत करवाने की एक अनूठी पहल है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की आजादी के बाद पहली बार व्यापक स्तर पर की गई है। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरूषों व शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्र शेखर आजाद और उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ-सबका विकास’और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है। आज हरियाणा की जनता व सरकार के बीच सीधा संपर्क है। हमने प्रशासन में मानव हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के लिए आईटी का बड़े पैमाने पर सफल प्रयोग किया है। आज हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में जाता है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। हमारी सरकार में खिलाडिय़ों को भी उचित सम्मान दिया जा रहा है। गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया गया है। उन्होंने हरियाणा सरकार की विकास उपलब्धियों को जिक्र करते हुए कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 1735.65 करोड़ रुपये की लागत से 5,296 नलकूप तथा 1,655 बूस्टिंग स्टेशन शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 4,286.56 करोड़ रुपये की लागत से 24,977.578 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन बिछाई गई हैं। उन्होंने बताया कि यमुनानगर में 800 मेगावाट का प्लांट लगाया जाएगा। मंत्री रणबीर गंगवा ने जिला के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में सोमवार की अवकाश की घोषणा तथा बच्चों का मिठाई खाने के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है, 22 जनवरी, 2015 को पानीपत की ऐतिहासिक धरा से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत की थी। सरकार के प्रयासों से अब 10 वर्षों बाद प्रदेश का लिंगानुपात 861 से बढक़र 910 पहुंच गया है। विदित है कि यमुनानगर जिला का लिंगानुपात हरियाणा में सर्वाधिक है। कार्यक्रम में मंच का संचालन बालकुंज छछरौली के पीओ दीपक कुमार मंथन एवं अध्यापिका अनामिका वालिया ने किया।

ये रहे उपस्थित –
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग, निवर्तमान नगर निगम के मेयर मदन चौहान, भाजपा नेता रामेश्वर चौहान, सीओ जिला परिषद वीरेन्द्र सिंह ढुल, एसडीएम जगाधरी सोनू राम, नगराधीश पीयुष गुप्ता, डीआरओ विकास सिंह, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम डॉ. विजय पाल यादव, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी शिल्पा गुप्ता, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड विंग कमांडर संजय राय, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी डॉ मनोज कुमार, एआईपीआरओ मनोज पाण्डेय, जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव रणधीर सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखमिन्द्र सिंह, पूर्व पार्षद संगीता सिंगला, डिप्टी डीईओ शिव कुमार धीमान, शिक्षा विभाग से राजेश पोसवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।