गणतंत्र दिवस समारोह बिलासपुर में सांसद कार्तिकेय शर्मा मुख्यतिथि होंगे – उपमंडल अधिकारी जसपाल सिंह गिल

16

बिलासपुर/यमुनानगर/सोहन पोरिया
गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल राजकीय मॉडल आदर्श सांस्कृतिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में की गई। बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा। गणतंत्र दिवस हमारे देश का महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व है और यह पर्व हर वर्ष पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य पूर्ण ढंग से आयोजित करने के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।

एसडीम ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस विभाग व विभिन्न स्कूलों के बच्चों की टुकड़ियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया जाएगा तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा पीटी व डम्बल प्रदर्शन तथा देशभक्ति से ओत प्रोत रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस समारोह को भव्य बनाने के लिए कॉलेजों व स्कूलों के सीनियर विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कई विभागों द्वारा विकासात्मक गतिविधियों, उपलब्धियों पर आधारित झांकियां भी निकाली जाएंगी।

उन्होंने समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा आदि के लिए भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कस्बा वासियों से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह में आने की अपील की।

ये रहे उपस्थित-
बिलासपुर के डी.एस.पी. हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी संदीप कुमार, नायब तहसीलदार बिलासपुर दलजीत सिंह, नायब तहसीलदार साढौरा कुलदीप सिंह, बीआरसी नरेश पाल, खंड शिक्षा अधिकारी बिलासपुर प्रेमलता, प्रिंसिपल अजय धीमान, बिजली विभाग से एक्सईएन हरिओम कश्यप, शिक्षा विभाग से खेम लाल, नवीन सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।