नशे की खेप के साथ आरोपी गिरफ्तार, 43.74 ग्राम स्मैक बरामद

23

करनाल/सोहन पोरिया
जिला पुलिस की क्राइम युनिट एंटी नारकोटिक सेल टीम द्वारा 13 दिसंबर को गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी करके थाना कुंजपुरा क्षेत्र के गांव शेरगढ़ टापु से आरोपी सहजाद पुत्र जमशेद निवासी हसनपुर, शामली, युपी को गिरफ्तार किया गया व आरोपी के कब्जे से 43.74 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

इस संबंध में एंटी नारकोटिक सेल के इन्चार्ज उप निरीक्षक हिम्मत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना कुंजपुरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी शामली में लड़ाई-झगड़े के कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आगामी जांच हेतू आरोपी को माननीय अदालत से एक दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है।