भैंस चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

16

करनाल/सोहन पोरिया
जिला पुलिस की क्राइम युनिट सीआईए-01 टीम द्वारा थाना तरावड़ी में दर्ज भैंस चोरी के मामले में जांच के दौरान जिला जेल करनाल में बंद 05 आरोपियों भागीरथ उर्फ भाकी पुत्र हजारीलाल वासी लोकावास, अलवर, राजस्थान, रामसिंह उर्फ निबु पुत्र बहादूरमल वासी मझडा, झुंझुनू,राजस्थान, हरपाल उर्फ भुरा उर्फ जीजो पुत्र अंतर सिंह वासी जलाला मीरपुर, बुलंदशहर, उतरप्रदेश, रईस उर्फ पटवारी पुत्र मुन्शी वासी भरतौली, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश और 5. आमिर पुत्र यामिन वासी गांव दरियापुर, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम द्वारा उक्त मामले में आरोपियों से पूछताछ के आधार पर बीस हज़ार नगद बरामद किए गए। इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों को मंगलवार को अदालत के सामने पेश कर जिला जेल करनाल में बंद करवाया गया।