आल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज़ एसोसिएशन यूनिट ने गांव लेदी में नए सदस्य बनाने का चलाया अभियान

23

बिलासपुर/मोहित वर्मा
आल इँडिया पँजाब नैशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज़ एसोसिएशन यूनिट यमुनानगर की एक्जीक्यूटिव बॉडी की बैठक में निर्णय लिया गया था कि पंजाब नेशनल बैंक के जो साथी सेवानिवृत् हो गए हे उनको 4 जनवरी से 15 जनवरी तक इस संगठन के साथ जोड़ा जाएगा ।एसोसिएशन उनके घर जाकर भी उनको सदस्यता ग्रहण करवाए।

क्योंकि केन्द्रीय कार्यकारिणी के निदेशानुसार सभी पंजाब नेशनल बैंक के स्टाफ पेंशनर्स को एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करवाई जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक की मैनेजमेंट रिटायर्ड सदस्यो की कोई भी मांग नही मान रही है। इसके लिए सभी को संगठित होना चाहिए।एसोसिएशन के निर्णय के अनुसार किसी भी पैन्सनर और फैमिली पेंशनर्स को एसोसिएशन के कार्यालय में नही बुलाया गया।

इस कार्य को एक अभियान के तौर पर किया जाएगा। एसोसिएशन की टीम के सदस्यों उनके निवास स्थान पर जा कर सभी के फॉर्म भरने का काम करेगी। अगर संगठन को मजबूत बनाना है और मैनेजमेंट से अपनी मांगों को मजबूती से मनवाना है तो नए सदस्यो को अवश्य जोड़े सभी सदस्य संगठित रहे। तभी जीत हासिल हो सकती है।

आज गांव गांव लेदी से अशोक गुलाटी ने सेवानिवृत रन सिंह और राम सिंह को संगठन की सदस्यता ग्रहण करवाई। उन्होंने कहा कि वह अब दोनों बिल्कुल फ्री है। एसोसिएशन जो हमे कार्य देगी वह मजबूती से करेंगे।