खेड़ी लक्खा सिंह गोलीकांड मामले में पुलिस को 14 दिन बाद भी नहीं लग पाया शूटरों का सुराग

21

एडिट : सोहन पोरिया
खेड़ी लक्खा सिंह गैंगवार में हुए गोलीकांड के मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस को अबतक शूटरों का कोई ठोस सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने तीन दिन पहले गिरफ्तार किए तीन आरोपियों में से एक को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं दो आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उधर, पुलिस शूटरों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

लेकिन अभी तक शूटर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। बता दें बीती 26 दिसंबर को रादौर के खेड़ी लक्खा सिंह में हुई गैंगवार में तीन युवकों पंकज, अर्जुन और वीरेंद्र की मौत हो गई थी। तब से ही पुलिस इस मामले का खुलासा करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस अब तक इस मामले में अलग-अलग छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

जिसमें से तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। वहीं तीन जनवरी को पुलिस ने तीन आरोपी रवींद्र उर्फ कालू निवासी गोलनी थाना छप्पर यमुनानगर, गुरविंद्र निवासी डंग डेहरी अंबाला, सूरज निवासी नाहन हाउस अंबाला को गिरफ्तार किया था। रवींद्र को तीन दिन और गुरविंद्र और सूरज को चार दिन की रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की थी। आरोपियों से पूछताछ में कई तथ्य सामने आए थे।

आरोपियों पर शूटरों तक हथियार पहुंचाने और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के आरोप हैं। वारदात के बाद हथियारों को एक गैंगस्टर तक भी पहुंचा गया था। सोमवार को पुलिस ने एक आरोपी रवींद्र की रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, रवींद्र ने रेकी कर वारदात से पहले शूटरों को जानकारी दी थी।