सीबीआई का डर दिखाकर किया 2.45 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड

26

यमुनानगर/सोहन पोरिया
साइबर ठगों ने कोरियर में पाउंड और डायमंड रिंग पकड़ने व सीबीआई का डर दिखाकर दुर्गा गार्डन निवासी शिवानी से दो लाख 45 हजार रुपये ठग लिए। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर अज्ञात पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दुर्गा गार्डन निवासी शिवानी ने बताया कि 16 दिसंबर की शाम को उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर अमनप्रीत नाम के अनजान युवक ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी।

एक घंटे बाद उसने यह रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर दी। इसके दो दिन बाद आरोपी ने उससे इंस्टाग्राम पर बातचीत करनी शुरू की। बातचीत के दौरान आरोपी ने उससे उसका नंबर ले लिया। इसके बाद उसने व्हाट्सएप कॉल की। आरोपी ने उसे कहा कि उसकी डील पूरी हो चुकी है। वह उसे गिफ्ट देने चाहता है, लेकिन उसने गिफ्ट लेने से मना कर दिया।

आरोपी ने उसे गिफ्ट लेने को मजबूर किया और उसके आधार कार्ड की फोटो मंगवाई। 19 दिसंबर को उसके पास फिर अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को कुरियर बॉय बताया और कहा कि आपके नाम से यूके से अमनप्रीत ने कोरियर भेजा है। उस कोरियर वाले ने उसे डिलीवरी चार्ज के नाम पर 15 हजार रुपये मांगे। उसने गूगल पे के माध्यम से आरोपी को दे दिए।

इसके कुछ घंटे बाद फिर से उसके पास उसी नंबर से फोन आया और कहा कि उसने कोरियर में पाउंड मंगवाए है, जो गैर कानूनी है। करेंसी चेंज करवाने के नाम 35 हजार रुपये लिए। इसके बाद कोरियर में डायमंड रिंग होने की बात कहकर टैक्स के रूप में 80 हजार रुपये लिए। बाद में आरोपी ने उसे कहा कि उसका कुरियर सीबीआई ने जब्त कर लिया है। कुछ देर बाद उसके पास अलग नंबर से फोन आया।

फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई ऑफिसर बताया। बचने के लिए उससे रुपयों की मांग की गई। बचने के लिए उसने अलग अलग कर आरोपी को एक लाख 15 हजार रुपये ऑनलाइन भेज दिए। बाद में उसे पता चला कि उससे ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। इस उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।