यमुनानगर दो दिन से रुक रुक कर जारी बारिश से तापमान में आई गिरावट, गेहूं की फसल के लिए होगी फायदेमंद

22

यमुनानगर/सोहन पोरिया
बता दें शुक्रवार से रुक रुक कर शुरू हुआ बारिश का सिलसिला आज भी जारी है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट से जहां जनजीवन अस्त – व्यस्त हो ग्या है, वहीं दूसरी और बारिश गेहूं की फसल के लिए काफी फायदेमंद मानी जा रही हैं।

कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि वैसे तो बारिश रबी की फसलों के लिए फायदेमंद है, लेकिन गेहूं की फसल के लिए यह बारिश रामबाण का काम करेगी।

खंड कृषि अधिकारी सलिंद्र कुमार का कहना है कि इस समय बारिश गेहूं की फसल के लिए जरूरी थी। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण बढ़ी ठंड से गेहूं की फसल में बढ़ोतरी होगी, जिसका सीधा असर फसल के उत्पादन पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिन से मौसम में सुबह शाम ठंड व दिन में तापमान में बढ़ोतरी से गेहूं की फसल के अनुकूल नहीं था।

इससे जहां फसल जल्द तैयार हो जाने से उत्पादन प्रभावित होता, वहीं फसल में पीला रतुआ नामक बीमारी के आने की आशंका भी बढ़ जाती। कृषि अधिकारी ने कहा कि बारिश के बाद फसल में खाद डालने से फसल को ज्यादा लाभ मिलेगा।