जंगल सफारी को वन और वाइल्ड लाइन्स विभाग द्वारा बनाए जाने के लिए मंत्री ने सीएम को लिखा पत्र
नूहं/सोहन पोरिया
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य और वन मंत्री राव नरबीर सिंह बुधवार को नूंह पहुंचे इस मौके पर उन्होंने जिले में कई कार्यक्रमों में भाग लिया। बाद में पत्रकारों से रूबरू होते हुए मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम और मेवात में पढ़ने वाले अरावली पहाड़ में 10 हजार एकड़ में बनने वाली जंगल सफारी को वन और वाइल्ड लाइन्स विभाग द्वारा बनाए जाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि जब वह पहले मंत्री थे तब दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी बनाने की योजना पर काम शुरू किया था।
लेकिन बाद में पूर्व मुख्य मंत्री मनोहर लाल ने जंगल सफारी के निर्माण जी जिम्मेदारी वन विभाग से लेकर टूरिज्म विभाग को सौंप दी थी। लेकिन इसमें अभी तक खास कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा जंगल सफारी की टूरिज्म बनाएगा या वन विभाग इस बारे में जल्द बैठ होने वाली है। मंत्री का कहना है कि उन्होंने इसके बनाने की शुरुआत की थी चाहते हैं कि उनका विभाग ही इसका निर्माण कराए। मंत्री ने कहा कि हाल ही वह केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र चौधरी के साथ सऊदी अरब के रियाद गए थे। जिसमें 150 देश शामिल हुए। उसके बाद वह सारजा गए। वह दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी ढाई हजार एकड़ में बनी हे। जबकि अरावली में जंगल सफारी 10 हजार एकड़ में बनेगी।
वहीं फिरोजपुर झिरका खंड के गांव रवां में करीब 22 अरब के पहाड़ को चट कर जाने वाले खनन माफियों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछे सवाल पर मंत्री ने कहा कि पहाड़ कैसे गिरा किसने गिराया इस बारे में उचित कार्यवाही की जा रही है। इस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी में आया है कि इस बारे में राजस्थान में भी मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा आगामी कार्यवाही करने व घटना से संबंधित सही तथ्य जुटाने के लिए सेटेलाइट से तस्वीरें ली जा रही हैं। यह मामला दो राज्यों से जुड़ा हुआ है और इस मामले में दोनों ही राज्य जरूरी कार्य करने के लिए कार्य कर रहे हैं।
किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। राव नरबीर सिंह ने कहा कि इस मामले में सभी संबंधित विभागों को पहले ही उचित कार्यवाही के निर्देश दिए जा चुके हैं। सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यवाही के लिए तथ्य जुटा रहे हैं। इस घटना की गहराई से जांच की जाएगी और दोषी लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। दोनों राज्यों में इस घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि नूंह जिला के युवाओं के लिए सरकार अलग से योजना बनाएगी। जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे नूंह जिला में औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के लिए बेहतर योजना बनाएं, ताकि यहां के युवाओं को उद्योगों में रोजगार मिले और उन्हें आमदनी प्राप्त करने के साधन आसानी से प्राप्त हों।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार सुशासन दिवस मना रही है। सरकार का प्रयास है कि अधिकारी व कर्मचारी सही नियत व ईमानदारी से जनता के हित के कार्यों को करें, ताकि सभी लोगों को सुशासन का आभास हो और सरकारी तंत्र पर उनका विश्वास और बढ़े। जो अधिकारी बेवजह फाइलों को रोकते हैं, उन्हें खिलाफ भी प्रदेश सरकार कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटेगी, इसलिए अधिकारी, कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाएं।