अधिकारी शिकायतों एवं समस्याओं का प्राथमिकता से करें निवारण : रणबीर गंगवा

22

लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में 13 मामलों की की सुनवाई, 9 का मौके पर किया समाधान, 4 मामलों की पुनः: जांच के दिए निर्देश

करनाल/मोहित वर्मा
हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने बड़े बहुमत के साथ भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाई है। विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, जनता के हित सरकार के लिए सर्वोपरि हैं, अधिकारियों को चाहिए कि आम जनता की जायज शिकायतों एवं समस्याओं का अपने स्तर पर प्राथमिकता से निवारण करें ताकि कष्ट निवारण समिति की बैठक में कम से कम शिकायतें आएं।

मंत्री रणबीर गंगवा शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मंत्री ने समिति के एजेंडे में रखे गए 13 मामलों की सुनवाई की जिनमें से 9 का मौके पर समाधान कर दिया तथा 4 मामलों में कार्रवाई से संतुष्ट न होने पर उच्च अधिकारियों को पुन: जांच के निर्देश दिए।

मंत्री ने इस मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की मूलभूत जरूरतों से संबंधित विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएं। किसी भी कार्य को अधूरा न छोड़ें तथा जनता की मांग पर नए विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाकर अपने विधायक के माध्यम से सरकार के पास भिजवाएं ताकि प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो सके। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के साथ कहीं अन्याय न होने दिया जाए, गांव कारसा डोड में 100-100 गज के प्लाटों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाएं।

बैठक में सदर बाजार करनाल निवासी हेमराज का मामला बैंक से संबंधित था जिसमें उनका कहना था कि उन्होंने बैंक का ऋण भी चुका दिया था लेकिन नीरज नाम के व्यक्ति ने हुड्डा विभाग व तहसील कार्यालय से रजिस्ट्री करवा ली जबकि उन्होंने अपना मकान किसी भी व्यक्ति को नहीं बेचा। जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए पुलिस विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रार्थी प्लाट पर लिए गए बैंक ऋण को चुकता करने बारे कोई ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका जिस पर बैंक द्वारा उक्त प्लाट की नीलामी के लिए इश्तिहार लगवाए गए और नीरज शर्मा द्वारा बैंक के माध्यम से एआरसीआईएल कंपनी के माध्यम से यह प्लाट वर्ष 2018 में 13 लाख 70 हजार रुपये में नीलामी के माध्यम से खरीद लिया था और यह प्लाट अपने कब्जे में ले लिया। जांच में मामला दिवानी प्रकृति का पाया गया और किसी संज्ञेय अपराध का घटित होना नहीं पाया गया। लेकिन प्रार्थी की संतुष्टि नहीं होने पर मंत्री ने अतिरिक्त उपायुक्त व पुलिस अधिकारी को मामले की पुनः: जांच के निर्देश दिए।

इसी प्रकार से सूरज नगर करनाल निवासी सुमित के चोरी से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान प्रार्थी की संतुष्टि नहीं होने पर मंत्री रणबीर गंगवा ने इस मामले को अगली बैठक के लिए लंबित रखा और सीआईए से पुन: जांच करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए। गांव चोंचड़ा निवासी शिव मंदिर नगर सुधार समिति के प्रधान रामफल द्वारा गांव में पानी की निकासी का कोई समाधान नहीं होने की समस्या के बारे में अवगत करवाया जिस पर मंत्री ने कहा कि यह जनहित से जुड़ा मामला है। ऐेसी समस्याओं का जल्द समाधान होना चाहिए। उन्होंने पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता व जिला वन अधिकारी को निर्देश दिए कि आपसी तालमेल के साथ इस मामले का जल्द समाधान करें। बैठक में गांव खोरा खेड़ी निवासी श्रीराम ने डीएपी खाद के साथ एक कट्टा बीज और एक थैली सल्फर साथ देने बारे शिकायत की। इस मामले में कृषि विभाग के कार्यवाही से संतुष्ट नहीं होने पर प्रार्थी ने पुन: जांच की मांग की। मंत्री ने किसानों से संबंधित मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि इस मामले की पुन: जांच करें और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें। बैठक में समिति के सदस्य डॉ अशोक, सुधीर यादव, विनोद पुंडरक, सतीश गोयल सहित अन्य कई सदस्यों ने आम जनता से जुड़े मुद्दों को मंत्री के समक्ष रखा और उनका समाधान करवाने के लिए अनुरोध किया।

बैठक में इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, भाजपा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष बृजभूषण गुप्ता, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि कविंद्र राणा, जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, नगर निगम आयुक्त डॉ वैशाली शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर समिति के सदस्य एवं पूर्व विधायक रमेश कश्यप, भाजपा जिला महामंत्री सुनील गोयल, जिला उपाध्यक्ष ईलम सिंह, अशोक भंडारी, राजबीर शर्मा, डॉ अशोक, देश राज कम्बोज, सुधीर यादव, अमृत लाल जोशी, महम सिंह भौजी, रोहताश कम्बोज, सुखदेव जांगड़ा, गुलाब मूनक, प्रवीन लाठर, जगदेव राणा, राजेश आर्य, विनोद पुंडरक, जगदीश राणा, ईश्वर गुप्ता, सतीश गोयल, हरबीर सिंह, बृज मोहन टक्कर, अमरजीत सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।