यमुनानगर में जिला स्तरीय केबल टीवी नेटवर्क निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

23

यमुनानगर/मोहित वर्मा
जिला स्तरीय केबल टीवी नेटवर्क निगरानी समिति की बैठक जिला स्तरीय लोकल केबल टीवी नेटवर्क निगरानी समिति के चेयरमैन एवं अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय में सम्पन्न हुई।

अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि समिति निगरानी रखे कि लोकल केबल नेटवर्क द्वारा केबल टीवी नेटवर्क (विनीयमन) अधिनियम 1995 की सभी हिदायतों की पालना सुनिश्चित करवाई जाए। उन्होंने कहा कि लोकल केबल टीवी नेटवर्क द्वारा दूरदर्शन के अनिवार्य चैनलों का प्रसारण करना आवश्यक है। इस कार्य में अगर कोई केबल संचालक कोताही करता है तो नियमानुसार उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी केबल नेटवर्क ऑपरेटर द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित सैट टॉप बॉक्स व जारी किए गए कनैक्शनों की जानकारी भी कमेटी द्वारा ली जानी आवश्यक है। नगर परिषद, नगर पालिकाओं में केबल टीवी नेटवर्क से विज्ञापन फीस व संबंधित फीस जमा करवाई जा रही है या नहीं, इस बात की भी निरंतर मॉनिटरिंग होती रहे।

इस बात की भी समिति द्वारा समय-समय पर समीक्षा होती रहे। लोकल केबल टीवी नेटवर्क द्वारा प्रसारित किसी कार्यक्रम से किसी समुदारय में नाराजगी व जनता की सामाजिक- धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के कार्यक्रम प्रसारित होने की शिकायत जिला स्तर पर गठित कमेटी पर आती है तो तुरंत मामला राज्य व केन्द्र सरकार के संज्ञान में लाएं।

बैठक में डीएसपी जगाधरी राजीव मिगलानी, डीआईपीआरओ डॉ मनोज कुमार, प्रिंसिपल डीएवी गल्र्ज कॉलेज मीनू जैन, डीसीडब्ल्यूओ सुखविन्द्र सिंह, पोस्ट ऑफिस से राजेश शर्मा, डीटीओ कार्यालय से पारस, पीडब्ल्यूडी से जसमेर सिंह व एआईपीआरओ मनोज पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।