EDITED BY : SOHAN PORIYA
बता दें यमुनानगर की साढोरा विधानसभा से एक बार बीएसपी तो दूसरी बार आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुके लाल सिंह पंजलासा पर 70 साल की अंगूरी देवी ने 46 लाख रू की ठगी करने का बड़ा आरोप लगाया है।
पीड़ित परिवार ने एसपी से मिलकर इस मामले में शिकायत दी है अंगूरी देवी अपना वह बैंक अकाउंट भी साथ लेकर एसपी के पास पहुंची जिस अकाउंट से तीन बार लाल सिंह पंजलासा को पैसे ट्रांसफर किए गए। अंगूरी देवी की माने तो उनकी जमीन सरकार ने एक्वायर की थी और उसी के पैसे उन्हें मिले थे।
जिसकी भनक लाल सिंह को लगी तो लाल सिंह ने अंगूरी देवी के पति को अपने झांसे में ले लिया और ब्याने के नाम पर उनसे जमीन दिलवाने के नाम पर तीन बार में पैसे ले लिए जिसकी कुल रकम 46 लाख रुपए बनती है। हालांकि इस मामले को लेकर उन्होंने पहले भी पुलिस में शिकायत दी थी और यह मामला पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया।
ऐसे में इस शिकायत के निवारण के लिए जिन अधिकारीयों को भेजा उन पर भी अब पीड़ित परिवार आरोप लगा रहा है पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने अपने पैसे वापस लेने के लिए बड़े अधिकारीयों तक शिकायत भेजी। लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई क्योंकि लाल सिंह रसूखदार और राजनीतिक आदमी है, इसलिए कोई भी उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहता।
जानकारी अनुसार पीड़ित परिवार के लोग लंबे समय से इन्साफ के लिए चक्कर काट कर थक चुके हैं और ऐसे में पीड़ित परिवार की माने तो अंगूरी देवी का पति भी इसी के चलते हार्ट अटैक का शिकार हो गया था और अपनी जान से हाथ धो बैठा लेकिन उसके बाद भी अभी तक आरोपी ने अंगूरी देवी को पैसे वापस नहीं लौटाए।
वहीं इकोनामिक सेल के इंचार्ज सुभाष चंद्र का कहना है कि अभी तक पीड़ित परिवार लाल सिंह के खिलाफ पुख्ता दस्तावेज नहीं दे पाया है जिससे उन पर बड़ा एक्शन हो सके। उन्होंने बताया कि यह मामला साल 2006 का है। हमने जितनी बार लाल सिंह से संपर्क किया उन्होंने ईमेल के जरिए अपना जवाब भेजा है। अगर पीड़ित परिवार कुछ अहम दस्तावेज हमें देता है तो हम उसे पर उचित कार्रवाई करेंगे।