यमुनानगर/सोहन पोरिया
यमुनानगर में ईएसआई अस्पताल के सामने रोशन लाल एंड संस ज्वेलर्स के शोरूम में घुसकर बदमाशों ने सोमवार देर शाम गोली चला दी। गोली शोरूम के संचालक 28 वर्षीय शिवकुमार के पेट के निचले हिस्से में लगी। शोरूम में फिलहाल गोल्ड की हुई है। शोरूम के अंदर सेफ खुली पड़ी है जिससे माना जा रहा है कि बदमाश जाते समय अंदर से ज्वेलरी लेकर गए हैं वहीं घायल को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर सीआईए इंचार्ज केवल सिंह, थाना सेक्टर 17 हुड्डा इंचार्ज जसमेर गुलिया व यमुनानगर एसपी राजीव देसवाल मौके पर पहुंचे।
वहीं गोलीबारी में सब्जी बेचने वाला रेडी संचालक सत्य प्रकाश और दूध बेचने वाला कृष्ण लाल हादसे में बाल-बाल बच गए। गोली उनके बाजू के नीचे से जर्सी को चीरते हुए निकल गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छोटी लाइन निवासी अमित ने बताया कि ईएसआई अस्पताल के सामने उसका ओम ज्वेलर्स के नाम से शोरूम है। उसके साथ ही उसका भतीजे शिवकुमार का रोशन लाल एंड संस के नाम से ज्वैलर का शोरूम है। आज शाम करीब 7 बजे शिवकुमार अपने भाई चेतन के साथ शोरूम में बैठा हुआ था। तभी 2 बाईकों पर 4 नकाबपोश बदमाश हथियारों के साथ शिव कुमार के शोरूम में घुस गए। उन्होंने दूकान के अंदर जाकर फायर कर दिए ।
इसके बाद में बाईकों पर बैठकर तेजली गांव की तरफ फरार हो गए। बदमाशों ने भागते समय बाहर सड़क पर भी दो फायर किए। जिसमें सड़क पर रेहड़ी लगाकर सब्जी बेच रहा दुर्गा गार्डन निवासी सत्य प्रकाश की बाई बाजू के नीचे से गोली जर्सी को चीरते हुए निकल गई। वहीं पास में ही दूध बेचने का काम करने वाला कृष्ण कुमार खड़ा था उसकी दाई बाजू के नीचे से जर्सी को चीरते हुए गोली निकल गई। फिलहाल पुलिस शोरूम के अंदर लगे सीसीटीवी की फुटेज कंगाल रही है।