मोहित वर्मा, यमुनानगर
निरीक्षण में मेयर को चौक मिले सीवरेज, पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को लताड़ा
– जलभराव वाले इलाकों का मेयर ने आलाधिकारियों के साथ लिया जायजा, कई जगह मिले सीवरेज चौक
– निकासी ठीक होने से नालों से तीव्रता से बहता मिला पानी
– पांच दिन से लगातार शहर के जलभराव प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे मेयर मदन चौहान
यमुनानगर। मेयर मदन चौहान पांच दिन से लगातार शहर में जलभराव से प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे है। वीरवार सुबह फिर मेयर मदन चौहान नगर निगम व पब्लिक हेल्थ के आलाधिकारियों के साथ शहर का जायजा लेने निकले। इस दौरान शहर के नालों से पानी की निकासी सही मिली, लेकिन महाराणा प्रताप चौक के नजदीक कृष्णा रिसोर्ट के सामने, पुराना हमीदा की वाल्मीकि बस्ती, वार्ड नंबर 16 के राजा गार्डन व अन्य स्थानों पर सीवरेज चौक मिले। सीवरेज से पानी निकल कर सड़कों पर फैलता मिला। जिस पर मेयर मदन चौहान ने नाराजगी जाहिर करते हुए पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई और जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने के आदेश दिए। ताकि आम जन को परेशानी का सामना न करना पड़े।
वीरवार सुबह मेयर मदन चौहान ने अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार, एसई हेमंत कुमार, एक्सईएन विकास धीमान, पब्लिक हेल्थ एक्सईएन आशीष सहगल, एसडीओ सन्नी सिंह, निगम के जेई अभिषेक, एसआई सतबीर व अन्य के साथ शहर में जलभराव वाले इलाकों का जायजा लेने निकले। सबसे पहले मेयर मदन चौहान ने भाई कन्हैया साहिब चौक से महाराणा प्रताप चौक तक जायजा लिया। यहां सरोजिनी कॉलोनी के हनुमान मंदिर के पास व कृष्णा रिसोर्ट के पास सीवरेज चौक मिले। कृष्णा रिसोर्ट के पास सीवरेज से पानी बाहर निकल रहा था। जिससे सड़क किनारे पानी जमा हो रहा था। मेयर मदन चौहान ने पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन आशीष सहगल व एसडीओ सन्नी सिंह को कड़े निर्देश देते हुए समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके बाद मेयर चौहान वर्कशॉप रोड से होते हुए वार्ड 16 के राजा गार्डन पहुंचे। मेयर ने निगम कर्मियों से सीवरेज के ढक्कन खुलवाकर जांच की। यहां हीरा पेट्रोल पंप के साथ वाली गली में पूरी सीवरेज लाइन चौक मिली। जिस पर मेयर ने नाराजगी जताते हुए पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को लताड़ते हुए सीवरेज चौक की समस्या का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान लोगों ने पुराना हमीदा की खड्डा कॉलोनी व वाल्मीकि बस्ती के सीवरेज भी चौक होने की समस्या भी बताई। इसका समाधान करने के लिए भी मेयर चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए। मेयर चौहान ने कहा कि नगर निगम के सभी नालों से पानी की निकासी सही तरीके से हो रही है। नालों से पानी का बहाव तीव्रता से हो रहा है। लेकिन सीवरेज चौक होने से पानी बाहर आ रहा है। जिसके लिए पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।
पहले से बेहतर स्थिति – मेयर मदन चौहान ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में जलभराव से निपटने के बेहतर इंतजाम किए हुए है। अचानक आई अधिक बारिश से शहर के कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति रही। जहां से कुछ देर के बाद पानी उतर गया। कुछ साल पहले बारिश होने पर जलभराव की जो स्थिति उत्पन्न होती थी, अब शहर में पहले से बेहतर स्थिति है। पहले जिन स्थानों पर कई कई दिन तक जलभराव होता था, अब वहां से कुछ समय बाद पानी की निकासी हो रही है। बारिश के बीच भी निगम के अधिकारी व कर्मचारी पानी की निकासी करने में जुटे रहते है। नालों में फंसे कचरे को निकालते रहते है, जिससे पानी का बहाव सही दिशा में चलता रहता है।