यमुनानगर/सोहन पोरिया
तीर्थराज मेला कपाल मोचन आदिबद्री-2024 में प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेहतर प्रबंध एवं व्यवस्थाएं की गई हैं। पूरा मेला क्षेत्र को चार सैक्टरों में बांटकर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र में होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारियों द्वारा 24 घंटे नजर रखी जा रही है। कंट्रोल रूम में स्क्रीन लगाकर उसमें देखा जा रहा है कि किस सेक्टर में श्रद्धालुओं की कितनी भीड़ है और व्यवस्थाएं एवं प्रबंध किस प्रकार से संचालित हो रहे हैं।
मेला प्रशासक एवं उप मण्डलाधिकारी (ना.) बिलासपुर जसपाल सिंह गिल स्वयं पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों की मदद से कर रहे हैं और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं जिससे कि मेले में किए गए प्रबंध और व्यवस्थाएं सुचारु रुप से कायम रहे और उनमें किसी प्रकार की कोई कमी या दिक्कत न आएं जिससे की श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी का सामना न करना पड़े।