पंजाब नेशनल बैंक मानकपुर में पीएनबी एमएसएमई आउटरीच प्रोग्राम 2025 का शुभारंभ

10

यमुनानगर/मोहित वर्मा
परवीन अजमानी जिला अग्रणी प्रबंधक ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक जिले की सभी शाखाओं के ब्रांच मैनेजर के साथ एल दी एम ऑफिस जगाधरी में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि MCC के सहायक महा प्रबंधक रवि रंजन थे।

रवि रंजन ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक पूरे भारत में 150 जगह एम एस एम ई के ऋण वितरण के लिए शिवर लगा रहा हे सभी ब्रांच मैनेजरों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को इस मुहिम ने जोड़े मीटिंग में सभी ब्रांच हेड से सुझाव मांगे कि किस प्रकार जरूरत मंद लोगों एम एस एम ई का ऋण दिया जा सके क्योंकि आप सब के पास तजुर्बा हे

इस कार्य को शिखर पर पहुंचने के लिए पी एन बी एम एस एम ई आउटरीच प्रोग्राम 2025 का शुभारंभ कल 13 फरवरी को पंजाब नेशनल बैंक औद्योगिक क्षेत्र मानिकपुर में लगाया गया और मौके एम एस एम ई के ऋण स्वीकृत किए गए।

रवि रंजन ने सभी ब्रांच हेड को हिदायत दी कि सभी अपने स्टाफ सदस्य को साथ ले कर अपने मोहल्ले में,अपने जान पहचान के लोगो को इस ऋण शिविर में आने के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही रिटायर्ड साथियों को भी कहा गया कि आप भी इन शिवरों में भाग ले क्योंकि आप बैंक के ब्रांड एंबेसडर हो ।

ये ऋण शिवर ने सुबह 10 बजे से ले कर शाम 5 बजे तक चलेगा –
देव राज, संजीव सुरी, सतिंदर राठौर, विकास, प्रशांत, राजन रावत,सुभाष,रीना,मनप्रीत,अनिल टपपरवाल,जगमाल,रोहित,देवी चंद उपस्थित थे।