यमुनानगर/मोहित वर्मा
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस अवैध हथियार रखने वाले व्यक्तियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए स्पैशल सेल की पुलिस की टीम अवैध देसी कट्टे व दो जिंदा कारतूस सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता की जांच कर रही है।
इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि त्रिवेणी चौक जगाधरी के पास दो युवक अवैध हथियार के साथ किसी वारदात को अंजाम करने देने के लिए घूम रहे हैं। इस सूचना पर एएसआई आजाद, कुलदीप मुख्य सिपाही कुलदीप, दीपक की टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत मौका पर जाकर वहां पर घूम रहे दो युवको को काबू किया। पूछताछ पर उनकी पहचान इकराम पुत्र हाकम निवासी गंगानगर कॉलोनी जगाधरी व अरमान पुत्र इम्तियाज अली निवासी शांति कॉलोनी जगाधरी के रूप में हुई।
जब उनकी तलाशी ली तो आरोपी इकराम के पास अवैध देसी कट्टा व आरोपी अरमान के पास दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों पर पहले भी शस्त्र अधिनियम के तीन-तीन मुकदमे दर्ज हैं जो न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता की जांच कर रही है।