यमुनानगर/मोहित वर्मा
सेफ सिटी कैम्पेन के तहत जय प्रकाश पॉलिटेक्निकल कॉलेज दामला में छात्राओं को क्राइम अगेंस्ट वूमेन,पोक्सो एक्ट के प्रावधान,दुर्गा शक्ति एप, गुड टच व बैड टच डायल 112 के बारे व ट्रैफिक के नियमों तथा साइबर अपराध के बारे में किया जागरूक।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल के निर्देशानुसार सोमवार को जिला पुलिस की सेफ सिटी टीम ने जय प्रकाश पॉलिटेक्निकल कॉलेज दामला में जाकर छात्राओं को क्राइम अगेंस्ट वूमेन,पोक्सो एक्ट के प्रावधान,दुर्गा शक्ति एप, गुड टच व बैड टच के बारे व ट्रैफिक के नियमों तथा साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया गया। महिला थाना की एएसआई नीलम ने छात्राओं को उनकी सुरक्षा संबंधित बहुत अच्छी जानकारी प्रदान की।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला पुलिस की सेफ सिटी कैम्पेन के तहत महिला थाना की एएसआई नीलम द्वारा महिलाओं को अपराधों तथा अपराधिक प्रवृत्ति के असामाजिक तत्वों के प्रति सजग जागरूक करने के लिए चलाया गया विशेष जागरूकता अभियान लगातार जारी है। इसी अभियान के तहत टीम ने सोमवार को जय प्रकाश पॉलिटेक्निकल कॉलेज दामला में छात्राओं को महिला विरुद्ध अपराध के प्रति सजग रहने तथा असामाजिक तत्वों द्वारा की गई किसी भी प्रकार की अभद्र हरकत का डटकर मुकाबला करने के संबंध में जागरूक किया।
इसके लिए उन्होने 112 एप्प व दुर्गा शक्ति एप्प के महत्व बारे जानकारी दी। उन्होंने सभी से अपील की कि यह दोनों एप्प हर महिला के पास होनी चाहिए। इनकी सहायता से वें किसी भी समय विकट परिस्थिति में पुलिस की मदद ले सकती हैं। अगर महिला रात के समय कहीं से आ रही हो या जा रही हो वह अकेली होने पर भी किसी भी परिस्थिति में खुद को असुरक्षित महसूस न करें। आपकी एक कॉल पर महिला पुलिस आपकी सहायता के लिए पहुंच जाएगी व ट्रिप मॉनिटरिंग के तहत महिला को उसके गंतव्य स्थान पर सकुशल पहुंचा देगी।
महिला थाना की एएसआई नीलम ने महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के दौरान कहा कि जिला पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जगह-जगह जिला पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को उनके अधिकारों, महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है।
जिला के सभी स्कूलों तथा कॉलेजों के आसपास सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार स्कूल और कॉलेज के सुबह खुलने तथा छुट्टी होने के समय सुरक्षा की दृष्टि से पूरी सावधानी बरती जा रही है तथा वहां पर घूम रहे आवारा किस्म के लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। जिला पुलिस महिला सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। आमजन में विश्वास बढाना व अपराधियों पर कार्यवाही करना ही जिला पुलिस का मुख्य उद्देश्य है।