एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत तीन आरोपी गिरफ्तार, 21.25 मिलिग्राम स्मैक की बरामद

7
करनाल/सोहन पोरिया     
नशा मुक्त करनाल अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस थाना मधुबन की टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर लालुपुर मोड शामली रोंड करनाल के क्षेत्र में नांकबदी करके छापामारी करते हुए तीन आरोपियों इनसार पुत्र असरफ, सरवार पुत्र शौकत और आमिर पुत्र ईतंजार वासियान को गिरफ्तार किया गया व आरोपियों के कब्जे से 21.25 मिलिग्राम स्मैक बरामद की गई।
इस संबध में अनुसंधान अधिकारी मुख्य सिपाही नरेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपीयो के  खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट की धाराओं के तहत थाना मधुबन करनाल में मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।