शहर में बेसहारा पशुओं का जमावड़ा, निगम अधिकारियों और सिटी विधायक नहीं उठा रहे ठोस कदम

15

यमुनानगर/सोहन पोरिया
यमुनानगर के पॉश इलाके मॉडल टाउन के नेहरू पार्क में शाम को बेसहारा पशुओं का जमावड़ा होने से पार्क में बैठे बच्चे, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों में दहशत फैल गई और सभी इधर-उधर भागने लग गए। ज्यादा कर वरिष्ठ नागरिक अपनी आपको सुरक्षित करते हुए पार्क से तुरंत ही बाहर भागते नजर आए।

इसको लेकर नेहरू पार्क में बैठे वरिष्ठ नगरिको का कहना है कि यह बेसहारा पशुओं का मुद्दा निगम अधिकारियों और सिटी विधायक के संज्ञान में है लेकिन इनके ऊपर ना तो किसी प्रकार की कोई बंदिश और रोक है और ना ही किसी तरह का निगम प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम उठाते नजर आता है। शहर में बेसहारा पशुओं द्वारा बड़े बुजुर्गों के साथ कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं।

जिसको लेकर शहर में निगम प्रशासन के प्रति लोगों में गुस्सा है। यही स्थिति आज नेहरू पार्क में भी देखने को मिली जब आज शाम को बेसहारा पशु बड़ी संख्या में पार्क के अंदर घुस गए। उन्होंने कहा कि शहर के साथ-साथ सड़कों पर जहां आमजन सुरक्षित नहीं है। ऐसे में हालत यह है कि पार्क में भी लोग सुरक्षित सैर कर पाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेहरू पार्क की सुरक्षा के लिए मुख्य गेटों पर इस तरह से जरुर इंतजाम किए जाने चाहिए ताकि कोई बेसहारा पशु पार्क के बीच में ना आ सके।

यहां पर छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सैर करते हैं और उनके ऊपर जानलेवा हमला भी सकता है और कोई बड़ी घटना हो सकती है। इसको लेकर सभी स्थानीय शहारवासी चिंतित है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि निगम प्रशासन को इसका शीघ्रता से संज्ञान लेकर समाधान किया जाना चाहिए।