करनाल/सोहन पोरिया
बिती शाम जिला पुलिस थाना इन्द्री की टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर उप निरक्षक लखबीर सिंह की अध्यक्षता में छापामारी करके गांव कलवरी के क्षेत्र से एक आरोपी कृष्ण लाल पुत्र जीत राम निवासी गांव कलवरी, करनाल से गिरफतार किया गया व आरोपी के कब्जे से 10.21 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
अनुसंधान अधिकारी उप निरीक्षक लखबीर सिंह बताया की इस सबंध में आरोपी के खिलाफ थाना इन्द्री में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं तहत मामला दर्ज किया गया है। व जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी नशे की यह खेप युपी से लेकर आया था।
आरोपी के खिलाफ पहले भी लड़ाई-झगड़े व आबकारी अधिनीयम की धाराओं के तहत मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि आगामी जांच हेतू आरोपी को अदालत के सामने पेश कर एक दिन का रिमाड मंजुर किया गया है।