ड्राइंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश

9

यमुनानगर/मोहित वर्मा
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी को सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलवाने के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी में ड्राइंग प्रतियोगिता व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ विजय पाल यादव के नेतृत्व में हुए इस जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों ने स्वच्छता पर ड्राइंग बनाकर लोगों को जागरूक किया और स्वच्छता का संदेश दिया।

प्रतियोगिता में मोनिका ने पहला, इशिका ने दूसरा और तमन्ना ने तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। नगर निगम सफाई निरीक्षक अमित कांबोज ने विजेता छात्राओं को मेडल पहनाकर व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। एसआई अमित कांबोज ने छात्राओं को एक हजार रुपये इनाम स्वरूप दिए और स्कूल को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सहयोग देने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसआई अमित कांबोज और एक सोच नई सोच संस्था के संस्थापक शशी गुप्ता ने विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलवाने का आह्वान किया।

अमित कुमार ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलवाना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करे। बाजार से सामान खरीदते वक्त कपड़े का थैला अवश्य साथ ले कर जाए और घर का कचरा सूखा और गीला अलग अलग करके नगर निगम की गाड़ियों को दे।

कहीं भी कचरा या गंदगी दिखाई दे तो इसकी शिकायत निगम के व्हाट्सएप नंबर 7082410524, स्वच्छ एप, स्वच्छ हरियाणा एप पर शिकायत करें। इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि वह स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलवाने के लिए सहयोग देंगे। मौके पर आईईसी एक्सपर्ट पूजा, वनिता, तवनित कौर आदि मौजूद रहें।