12 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

10

करनाल/सोहन पोरिया
नशा मुक्त करनाल अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस की रंबा चौंकी टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर गांव संगोई के क्षेत्र में रजबाए के पास से नाकाबंदी करके एक आरोपी शीतल सिंह उर्फ सन्नी पुत्र जगदीश कुमार निवासी गांव श्यामगढ, करनाल को गिरफ्तार किया गया व आरोपी के कब्जे से 12 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

इस संबंध में चौंकी प्रभारी उप निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट की धाराओ के तहत थाना सदर, करनाल में मुकदमा दर्ज किया गया। जंाच के दौरान सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी एन.डी.पी.एस.एक्ट व लडाई-झगंडे के मामले दर्ज हैं। उन्होने बताया की उक्त मामले में आरोपी को जिला अदालत के सामने पेश किया जाएगा।