जिले में मिली 33 क्रेच केंद्रों की सौगात

10

यमुनानगर/सोहन पोरिया
हरियाणा सरकार की ओर से सोमवार 27 जनवरी को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने क्रेच केंद्रों का शुभारम्भ किया। इसी कड़ी में जिले में महिला एवं बाल विकास के माध्यम से संचालित किए जा रहे 33 आंगनवाड़ी केंद्र कम क्रेच का उद्घाटन किया गया, जिनमें आंगनवाड़ी केंद्र कम क्रेच, स्टैंड अलोन व 1 पुलिस लाइन क्रेच शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने सोमवार 27 जनवरी को पुलिस लाइन में आंगनवाड़ी केंद्र कम क्रेच का तथा मालिक रोजी आनंद ने हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित केंद्र का उद्घाटन किया वही अन्य केंद्रों का समाज के सम्मानित हस्तियां ने उद्घाटन किया।

पुलिस अधीक्षक ने महिला एवं बाल विकास विभाग की इस अनूठी पहल की सराहना की। कामकाजी महिलाओं के बच्चों को क्रेच के माध्यम से बेहतर देखभाल की सुविधा मिलेगी वही मालिक रोजी आनंद ने बताया की केंद्रों में बच्चों को उनके ननिहाल जैसी सुविधा मिलेंगी बच्चों को सुविधाओं के साथ सुरक्षा भी मिलेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी तरविंदर कौर ने बताया की क्रेच केंद्रों की ये सौगात नायब सैनी और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी के अथक प्रयासों से संभव हुई है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी तरविंदर कौर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से कामकाजी महिलाओं को ध्यान में रखते हुए यह पॉलिसी बनाई गई है। क्रेच में 6 महीने से 6 साल तक के बच्चे को एडमिशन दिया जाएगा और 8 से 10 घंटे तक बच्चे को रखने के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि क्रेच में कामकाजी महिलाओं के बच्चों को 6 महीने से 6 वर्ष के लिए डे.केयर सुविधाएं प्रदान करने, बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार करने, बच्चों के शारीरिक, संज्ञानात्मक, सामाजिक और भावनात्मक विकास, समग्र विकास को बढ़ावा देने व 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए प्री स्कूल शिक्षा, पूरक पोषण, विकास निगरानी तथा स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण की सुविधा मिलेगी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी तरविंदर कौर ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र कम क्रेच में बच्चों के खेलने के सामान और खिलौने के साथ ही पौष्टिक भोजन, नियमित स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण, सोने की व्यवस्था, शिक्षा तथा शारीरिक व सामाजिक-भावनात्मक विकास के लिए तमाम इंतजाम होंगे। उन्होंने बताया कि पुराने क्रेच को भी नई पॉलिसी के तहत अपग्रेड किया जा रहा है। बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर पेरेंट्स और स्टाफ के आईडी कार्ड भी बनाए जाएंगे। क्रेच में बच्चों के सोने और फीडिंग रूम की भी व्यवस्था है। महिला एवं बाल विकास और मोबाइल क्रेच टीम के सहयोग से सभी व्यवस्थाएं की गई।