यमुनानगर/मोहित वर्मा
बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा न कराने वाले बकाएदारों पर निगम ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है। अब तक पांच लाख रुपये से अधिक टैक्स के आठ बकाएदारों की प्रॉपर्टी निगम सील कर चुका है। पांच लाख रुपये से अधिक टैक्स के बकाएदारों के बाद एक लाख से पांच लाख रुपये टैक्स वाले बकाएदारों पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे 30 से अधिक बकाएदारों की प्रॉपर्टी सील करने की निगम तैयारी कर चुका है। जल्द ही इन बकाएदारों की प्रॉपर्टी भी सील होगी। सीलिंग कार्रवाई से बचने के लिए बकाएदार जल्द से जल्द अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराए। जो बकाएदार पूरा प्रॉपर्टी टैक्स एक साथ जमा कराने में असमर्थ है, वह पहली बार में 50 प्रतिशत जमा कराकर अन्य टैक्स दो किस्तों में जमा करवा सकते है। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने दी।
==============
कैटेगरी वाइज बकायेदारों की सूची –
कैटेगरी – एक से दो लाख – दो से पांच लाख
व्यावसायिक – 379 – 232
इंडस्ट्रीज – 158 – 93
इंस्टीट्यूशन – 41 – 47
मिक्स यूज – 213 – 165
रेजिडेंशल – 429 – 229
स्पेशल कैटागिरी – 87 – 91
खाली प्लाट – 61 – 50
——————————-
कैटेगरी – पांच से दस लाख – दस लाख से अधिक
व्यावसायिक – 54 – 24
इंडस्ट्रीज – 19 – 15
इंस्टीट्यूशन – 22 – 28
मिक्स यूज – 25 – 17
रेजिडेंशल – 39 – 16
स्पेशल कैटेगरी – 28 – 19
खाली प्लाट – 9 – 3
—————–
सीलिंग के लिए बनाई गई है दोनों जोन में टीमें –
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव द्वारा जगाधरी जोन व यमुनानगर जोन में प्रॉपर्टी सील करने के लिए दो टीमें तैयार की है। यमुनानगर जोन में क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया के नेतृत्व में लेखाकार जितेंद्र, लिपिक अभिजीत, चंद्रमोहन, कुशाग्र, विकास, अंकित, नितिन त्यागी व अनिल की टीम तैयार की गई है। उधर, जगाधरी जोन में जेडटीओ एवं अधीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में सहायक रघुबीर, लिपिक अभिषेक, मनीष, कमल दहिया, चिराग व बिलाल की टीम तैयार की गई है। दोनों टीम होमगार्ड के जवानों के साथ मिलकर सीलिंग कार्रवाई को अंजाम देगी।