नशीले कैप्सुलों की खेप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

16

करनाल/सोहन पोरिया
बिती रात जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर भादसौं रोड़, इन्द्री पर नाकाबंदी करके एक आरोपी सुहेल पुत्र इमरान वासी मौहल्ला झोटावाला, साहरनपूर, उतरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से 1152 ट्रामाडोल कैप्सुल (वजन 701.28 ग्राम) बरामद किए गए। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना इन्द्री में धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

टीम के इन्चार्ज उप निरीक्षक हिम्मत सिंह ने बताया कि आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा व आगामी जांच के दौरान आरोपी के अन्य साथीयों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।