मोबाईल स्नैचिंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

20

करनाल/सोहन पोरिया
जिला पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-01 टीम द्वारा थाना सदर करनाल में दर्ज स्नैचिंग के मामले में गुप्त सुचना के आधार पर 8 दिसंबर को मेरठ रोड़ करनाल से दो आरोपियों रूमित पुत्र जगमिन्द्र सिंह और विकास उर्फ अक्षय पुत्र राजकुमार वासी गांव टिकरी, करनाल को गिरफ्तार किया गया।

इन्चार्ज सीआईए-01 उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि आरोपियों से पुछताछ कर उक्त मामले में पिड़ीत से छीना गया मोबाईल फोन व वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल बरामद की गई। दोनों आरोपियों को अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से अदालत के आदेशानुसार उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।