यमुनानगर/सोहन पोरिया
यमुनानगर के मॉडल टाउन में आज एक बड़े कारोबारी के आवास पर आयकर विभाग की टीम ने रेड की। टीम ने कोठी को अपने कब्जे में लेकर जांच की और कुछ दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए हैं।
बताया जा रहा है मॉडल टाउन यमुनागनर में बारदाना कारोबारी का आवास है। जहां पर वीरवार सुबह को ही आयकर विभाग की टीम पहुंची और कोठी को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि कारोबारी के पंचकूलां स्थिति आवास पर भी छापेमारी की गई है।
कारोबारी का प्रॉपर्टी और बिल्डिंग का कारोबार है। टीमों ने कुछ दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए हैं। दस्तावेजों को खंगाला गया। उधर, रेड के दौरान बड़ी संख्या में फोर्स तैनात नजर आई ।