यमुनानगर/मोहित वर्मा
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय, सत्कार,वास्तुकला मंत्री कृष्ण कुमार बेदी की अध्यक्षता में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक जिला सचिवालय के सभागार कमरा नम्बर 203 में सम्पन्न हुई। बैठक में पहले से निर्धारित 19 परिवाद रखे गए, जिनमें से कैबिनेट मंत्री ने 13 परिवादों का मौके पर ही समाधान करके फाईल कर दिया तथा शेष 6 परिवादों को आगामी बैठक तक लंबित रखने के निर्देश दिए।
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने जिन 13 परिवादों का मौके पर ही निपटान करके फाईल करने के निर्देश दिए, उनमें परिवाद नम्बर-1 में कुलदीप कुमार निवासी गधौली का टोल टैक्स वालों के साथ निपटारा करवाया, परिवाद नम्बर-2 में ममता निवासी कल्याण नगर जगाधरी का चोरी हुए सामान की रिकवरी बारे, परिवाद नम्बर-4 में वीर सिंह गांव रझेड़ी द्वारा आरएमपी डाक्टर की शिकायत बारे, परिवाद नम्बर-5 में जग्गो निवासी गंगानगर कालोनी जगाधरी का बिजली का बिल ठीक करने बारे, परिवाद नम्बर-6 में दीपक निवासी कमानी चौक द्वारा थॉपर इंटरनेशनल स्कूल की शिकायत बारे, परिवाद नम्बर-7 में नीरज सैनी निवासी गांव टेही द्वारा रास्ते बंद होने व पानी की निकासी बारे, परिवाद नम्बर-8 में भूपिन्द्र सिंह निवासी गांव कपूरी कला द्वारा पंजाब नेशनल बैंक बिलासपुर की शिकायत बारे,परिवाद नम्बर-9 में अमनदीप सिंह निवासी जम्मू कालोनी द्वारा गली निर्माण व नाजायज कब्जा हटवाने बारे, परिवाद नम्बर-11 में पुष्पलता निवासी गांव धौडग़ द्वारा मायाराम मौजूदा सरपंच ग्राम काकर कुंडा की शिकायत बारे, परिवाद नम्बर-13 में सुरेन्द्र कुमार गोयल निवासी सरस्वती नगर द्वारा ग्राम सरस्वती नगर की फिरनी से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सरस्वती नगर तक सडक़ के निर्माण बारे,परिवाद नम्बर-14 बानो निवासी गांव म्यूदीनपुर नगला द्वारा बाबू राम व कलेर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई बारे, परिवाद नम्बर-17 में विनोद कुमार निवासी भगीरथ कालोनी द्वारा हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही कन्यादान योजना का लाभ उठाने में समस्या बारे तथा परिवाद नम्बर-19 में रजनी वालिया निवासी सैक्टर-17 हुड्डïा द्वारा बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच जगाधरी के द्वारा गैर कानूनी तरीके से फैक्टरी पर कब्जा करने बारे प्रार्थना की थी, जिनकी सुनवाई के उपरांत संबंधित विभागों द्वारा उक्त परिवादों के निपटान हेतु की गई कार्यवाही से संतुष्ट होकर हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने उक्त परिवादों को फाईल कर दिया।
जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवाद नम्बर-3 साबिर निवासी गांव अकालगढ़ द्वारा आमीर खान, तसव्वर व अन्य निवासियों द्वारा आपस में साजिश के तहत जान से मारने की धमकी देने बारे,परिवाद नम्बर-10 में रमेश कुमार निवासी मुस्मिबल हिंदूआन द्वारा उचित कानूनी कार्रवाई करने बारे,परिवाद नम्बर-12 में रेखा निवासी भारत सेवक नगर जगाधरी द्वारा सरकारी डिस्पैंसरी की जगह पर मकान बनाए जाने बारे, परिवाद नम्बर-15 में कर्ण कुमार निवासी गांव हुडिय़ा सरस्वती नगर द्वारा गलत निशान देही किए जाने बारे, परिवाद नम्बर-16 में जयपाल निवासी गांव रपौली रादौर ने सरपंच द्वारा हड्डïी रोड़ की जमीन पर नाजायज कब्जा करने बारे तथा परिवाद नम्बर-16 में योगेश शर्मा निवासी सैक्टर-8 फरीदाबाद द्वारा कैंसल रजिस्टरी बैयनामा वसीका नम्बर बाहक श्रीमती शशी देवी पत्नी श्री मदन लाल व शुभम पुत्र मदन लाल की शिकायत बारे प्रार्थना की। इन परिवादों को आगामी बैठक तक लंबित रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, एसपी राजीव देसवाल, अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम के आयुक्त आयुष सिन्हा, सीईओ जिला परिषद वीरेन्द्र सिंह ढुल, जगाधरी के एसडीएम सोनू राम, रादौर के एसडीएम जय प्रकाश, छछरौली के एसडीएम रोहित कुमार, बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, सीटीएम पीयूष गुप्ता, पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी तथा जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।