एडिट : सोहन पोरिया
पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन बुधवार को 30वें दिन में प्रवेश कर गया। डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं, जिसमें उनकी प्रमुख मांग केंद्र सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी और अन्य किसानों की समस्याओं का समाधान है।
वहीं आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा दोपहर दो बजे डल्लेवाल से मिलने खनौरी बॉर्डर पहुंच रहे हैं। एक तरफ मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे देशभर में जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में कैंडल मार्च किया गया।
बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर 26 नवंबर से बैठे है आज उनके अनशन का 30 वां दिन हैं। सोमवार को डॉक्टरों ने डल्लेवाल की तबियत का जायजा लिया जिसमें उन्होंने कहा कि उनके शरीर की जो क्षति हो रही है, उसकी भरपाई करना काफी मुश्किल हो जाएगा।