जाट महासभा ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि

21

करनाल/मोहित वर्मा
इनेलो सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर शनिवार को जाट महासभा करनाल द्वारा जाट धर्मशाला में शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक सभा में जाट महासभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें नमन किया।

इस मौके पर जाट महासभा के प्रधान जोगिन्द्र लाठर ने कहा कि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला दरिया दिल इंसान थे। सामाजिक, राजनीतिक जीवन में अपनी सक्रियता रखने वाले युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे। ओम प्रकाश चौटाला ने अपने राज में किसान, मजदूर व कमेरे वर्ग के हित के लिए काम किया। ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे। ओम प्रकाश चौटाला अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान देते थे।

इस अवसर पर प्रधान जोगिन्द्र लाठर, वाइस प्रधान जीत सिंह संधू, ताराचंद, महासचिव चरण सिंह मलिक, धर्मपाल नरवाल, वीरेंद्र जुन, सूरजमल सिंदड़, बलकार संधू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।