सुशासन सप्ताह के तहत जिला के सभी विकास खंडों के 490 ग्राम पंचायतों, नगर निगम, नगर पालिकाओं में चलाया जा रहा है विशेष सफाई अभियान – डीसी कैप्टन मनोज कुमार
यमुनानगर/मोहित वर्मा
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों, शहरी स्थानीय निकायों, पंचायती राज संस्थाओं, सार्वजनिक स्थानों और सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘स्वच्छ हरियाणा मिशन’ के अंतर्गत 31 जनवरी, 2025 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत सुशासन सप्ताह के दौरान जिला के सभी विकास खण्डों के 490 ग्राम पंचायतों, नगर निगम, नगर पालिकाओं में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी ग्राम पंचायतों में सभी सरकारी भवन जैसे पंचायत भवन, विद्यालय, सामुदायिक भवन, अम्बेडकर भवन, चिकित्सा केन्द्रों में विशेष सफाई अभियान चला कर सफाई की जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में नशे जैसी बुराई को रोकने के लिए आम लोगों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नशा समाज में गंभीर समस्या बन चुकी है और समाज के हर वर्ग को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक होना बहुत जरूरी है और इसके साथ साथ मानसिक रूप से स्वस्थ न होने के कारण भी आम व्यक्ति डिप्रेशन,भूलने की समस्या, घबराहट, बेचैनी,भ्रम में रहना और शक करने जैसी समस्याओं का शिकार हो जाता है और वह अपनी कार्य दक्षता का सही प्रयोग नही कर पाता इसके लिए जरूरी है कि हम सुबह जल्दी उठकर सैर, योग व व्यायाम जरूर करे दिन में कुछ समय सच्ची प्रेरणादायक कहानियां और अखबार जरूर पढ़े और दिन में कुछ समय सामाजिक कार्यो में योगदान जरूर देना चाहिए।