किसानों को फसल खरीद मै नहीं आने दी जाए कोई परेशानी, सरकार ने जारी किये निर्देश

MOHIT VERMA,YAMUNANAGAR

फसल खरीद के दौरान किसानों को न आने दी जाए कोई परेशानी, हरियाणा सरकार ने सरसों की खरीद 26 मार्च से व गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से खरीदने की कि घोषणा-एसडीएम|


एसडीएम छछरौली राजेश पूनिया ने रबी फसल खरीद के मद्देनजर ली अधिकारियों की बैठक
केंद्र सरकार ने सरसों के लिए 5,650 रुपये और गेहूं के लिए 2,275 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है एमएसपी
यमुनानगर, 22 मार्च-एसडीएम छछरौली राजेश पूनिया ने कहा कि हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में सरसों की खरीद 26 मार्च व गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।  जिला प्रशासन की ओर से रबी फसल खरीद के दौरान मंडियों में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न आने दी जाए, संबंधित विभाग इस बात का विशेष ध्यान रखें और सभी व्यापक प्रबंध समय पर सुनिश्चित हों। एसडीएम छछरौली राजेश पूनिया  शुक्रवार को रबी सीजन फसल खरीद को लेकर जिला सचिवालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
एसडीएम ने कहा कि मंडी में सरसों व गेहूं बेचने आने वाले किसानों की मूलभूत सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हुए संबंधित विभाग आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रबी फसलों की खरीद के लिए प्रशासनिक स्तर पर पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि  जिला में  सरसों की खरीद के लिए जगाधरी अनाज मंडी मे व्यवस्था की गई है जबकि गेहूं खरीद के लिए  13 मङ्क्षडया है। उन्होंने बताया कि जिला में हैफेड, हरियाणा वेयर हाऊस व खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा निर्धारित नियमानुसार फसल की खरीद की जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष सरसों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 5,650 रुपए प्रति क्विंटल और गेहूं के लिए 2,275 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है।
एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में फसल खरीद के लिए जो मापदंड निर्धारित किए गए हैं उन्हें सूचना पट्ट पर प्रदर्शित किया जाए ताकि किसानों को परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने मंडी में आने वाले किसानों की सुविधा का पूरा ध्यान रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के लिए मंडियों में पेयजल, शौचालय, छाया सहित अन्य आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि मंडियों में बारदाने की पूरी व्यवस्था की जाए ताकि फसल उठान में परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि फसल खरीद प्रक्रिया के दौरान निर्धारित मापदंडों का उपयोग करते हुए किसानों की फसल को व्यवस्थित तरीके से खरीदना संबंधित विभाग व एजेंसी की जिम्मेदारी है और वे इसे बखूबी निभाएं।
बाक्स
जिले की 13 मण्डियों व खरीद सेंटर पर होगी गेहूं खरीद- डीएफएससी अशोक शर्मा
डीएफएससी अशोक शर्मा ने बताया कि जिले में गेहूं की खरीद के लिए 13 मंडियां व खरीद सेंटर बनाए गए है जिनमें छछरौली, बिलासपुर, जगाधरी, प्रतापनगर, सरस्वती नगर, रादौर, सढौरा व यमुनानगर में स्थायी मंडियां है तथा गुमथला राव, जठलाना, रसूलपुर,रणजीत पुर  व खारवन में अस्थायी खरीद केन्द्र बनाए गए है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर एसडीएम बिलासपुर देवेन्द्र शर्मा, एसडीएम रादौर जयप्रकाश, डीएमईओ ईश्वर राणा, हैफेड के डीएम शीश पाल गौरी, कृषि विभाग के उपनिदेशक आत्मा राम गोदारा, हरियाणा वेयर हाऊस के डीएम पीके गुप्ता, एफसीआई के मैनेजर हीरा लाल साहू, प्रवीण कुमार सहित जिले की सभी मंडियों के सचिव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *