यमुनानगर/सोहन पोरिया
साइबर ठग आयदिन ठगी करने का नए -नए तरिके अपना रहे हैं ताजा मामला यमुनानगर से का है जहां एक महिला टीचर ठगों के झांसे में आ गई और अपने साढ़े 13 लाख रुपया लुटा बैठी। साइबर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला टीचर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें ऑनलाइन गेम में टास्क देने के बदले अमाउंट में बढ़ोतरी का झांसा दिया गया जिसमें शुरू में ₹2000 के ₹2600 मिले। इसी तरह अमाउंट बढ़ती गई और फिर पैसे डबल किए जाने का झांसा दिया गया। जिसके बाद उन्होंने साढ़े 13 लाख रुपए जमा कराए, लेकिन उसके बाद ना तो कंपनी ने फोन सुना, न ही कोई बात की। जिसके बाद महिला को पता चला कि उसके साथ साथ फ्रॉड हो गया है।
वहीं यमुनानगर साइबर थाना इंचार्ज रविकांत ने बताया कि साइबर ठगों ने 13 लाख 36 हजार रुपए की एक महिला टीचर के साथ ठगी की है। साइबर ठग टास्क देते रहे और वह उन्हें पूरा करती रही लेकिन जब उन्हें पता लगा कि अब उनके साथ फ्रॉड हो गया है तो महिला टीचर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रविकांत ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वैरिफाइड वेबसाइट पर ही यकीन करें फर्जी कंपनियों और वेबसाइट से बचकर रहे। क्योंकि इनके पीछे न जाने कितने जालसाज और फ्रॉड बैठे हैं।