एडिट : सोहन पोरिया
विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में विवादित टिप्पणी के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर कुमार यादव की मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में पेशी हुई। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम के सामने वह पेश हुए।
सूत्रों के मुताबिक इस दौरान उनकी जमकर क्लास लगाई गई। उन्हें साफ-साफ शब्दों में यह कहा गया कि वो अदालत से बाहर बयान देने के दौरान भी संविधानिक रुतबे का विशेष ध्यान रखें। सीजेआई खन्ना इस दौरान काफी नाखुश दिखे। उन्होंने जस्टिस यादव को अपने विवादित बयान पर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा।