भाजपा ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर रचा इतिहास : विधायक योगेंद्र राणा

16

विधायक ने किया गांव बहलोलपुर, बालू, बुढऩपुर वीरान, हथलाना, डेरा पिंडौरिया, चौगामा, मर्दानखेड़ी और थल का धन्यवादी दौरा

26 दिसम्बर को मुख्यमंत्री नायब सैनी आयेंगे असंध, सभी क्षेत्रवासी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे- विधायक योगेंद्र राणा

असंध/करनाल/सोहन पोरिया
असंध विधानसभा से विधायक योगेंद्र राणा ने अपने असंध विधानसभा क्षेत्र के धन्यवादी दौरे के दौरान गांव बहलोलपुर, बालू, बुढऩपुर वीरान, हथलाना, डेरा पिंडौरिया, चौगामा, मर्दानखेड़ी और थल गांव का दौरा किया और लोगों के बीच पहुंचकर ग्रामवासियों द्वारा विधानसभा चुनाव में दिए गए मतदान रूपी आशीर्वाद के लिए आभार जताया।

इस अवसर पर उन्होंने गांव हथलाना में लगभग 70 लाख रुपए की लागत से तैयार रॉयल पैलेस का उद्घाटन कर ग्रामवासियों को समर्पित किया। विधायक योगेंद्र राणा ने सभी क्षेत्रवासियों का लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को दिए अपार समर्थन, सम्मान और आशीर्वाद देने के लिए भी आभार प्रकट किया।

विधायक योगेंद्र राणा ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि यह जीत मेरी न होकर आप सभी की जीत है, जिनके अथक प्रयास से यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लगातार प्रदेश में बहुमत हासिल कर इतिहास रचने का काम किया है। इस बार पिछले दो कार्यकाल पूरी करने वाली सरकार को तीसरी बार मौका मिला है। यह भाजपा के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 26 दिसंबर को नई अनाज मंडी असंध में आयेंगे। उन्होंने सभी को इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का निमंत्रण दिया। उन्होंने वहां उपस्थित समस्त जनशक्ति से आह्वान किया कि हम सभी मिलकर असंध विधानसभा क्षेत्र के लंबित विकास कार्यों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और असंध का विकास निरंतर करवाएंगे।

इस अवसर पर बहलोलपुर सरपंच अंग्रेज सिंह, शक्ति केंद्र प्रमुख डॉ अमनदीप, बूथ अध्यक्ष अमनदीप, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश चौधरी, सतपाल जैन, पूर्व सरपंच सिरसी सुशील गौतम, पूर्व सरपंच राहुल, मंडल महामंत्री सुशील शर्मा, पूर्व मंडल महामंत्री ईश्वर शर्मा, रमेश मंजूरा, सोशल मीडिया प्रमुख बब्बू मंजूरा, सरपंच बालू सुशील, बुढऩपुर वीरान सरपंच सतीश, हथलाना सरपंच ईश्वर सिंह, इंद्रजीत सिंह, नफे सिंह, ऋतिक हथलाना, डेरा पिंडोरिया सरपंच प्रतिनिधि जसविंद्र सिंह, अवतार सिंह, पूर्व सरपंच कश्मीर सिंह, अजमेर सिंह पंच, असंध मंडल महामंत्री विनय राणा, पूर्व चेयरमैन हरबीर सिंह, शक्ति केंद्र प्रमुख सुरेंद्र अरडाना, एस.सी. मोर्चा मंडल अध्यक्ष बलबीर पोपड़ा मौजूद रहे।