करनाल/सोहन पोरिया
बिती शाम जिला पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-01 टीम द्वारा मुख्य सिपाही अमित कुमार की अध्यक्षता में गुप्त सुचना के आधार पर नाकाबंदी करके मेरठ रोड़ करनाल से आरोपी पारस पुत्र यशबीर वासी गांव खोड़समा, थाना झींझाना, युपी को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक 32 बोर अवैध देशी पिस्तौल बरामद हुई।
इन्चार्ज सीआईए-01 उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना मधुबन में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत के सामने पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।