551 दीप जलाकर अखंड दिव्य ज्योति कलश यात्रा का भव्य स्वागत

17

यमुनानगर/मोहित वर्मा
अखिल भारतीय गायत्री परिवार हरिद्वार के तत्वावधान में संचालित देशव्यापी अखंड दिव्य ज्योति कलश यात्रा का यमुनानगर स्थित वेदमाता गायत्री शक्ति पीठ पर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के रात्रि विश्राम के समय 551 दीप जलाकर अखंड दिव्य ज्योति कलश का स्वागत किया गया। इसके बाद पुष्प वर्षा से हरिद्वार से आए प्रतिनिधिमंडल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

इस मौके पर भक्तों ने दीप जाए व अखंड दिव्य ज्योति के दर्शन कर आर्शीवाद लिया। इस मौके पर सत्संग भजन का भी आयोजन किया गया। सोमवार को शक्ति पीठ पर पांच कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने शिरकत कर अखंड दिव्य ज्योति का आर्शीवाद प्राप्त किया। इस मौके पर हरिद्वार से आए डॉ. जय मुठलानी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गायत्री शक्तिपीठ द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरूजी द्वारा 1926 में जलाई गई अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है।

इसी उपलक्ष में पूरे देश में अखंड दिव्य ज्योति को यात्रा करवाई जा रही है। इसके के चलते अखंड दिव्य ज्योति की यमुनानगर जिले में यात्रा चल रही है। अखंड दिव्य ज्योति कलश यात्रा के माध्यम से गायत्री परिवार ने समाज में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। इस अवसर पर जिले के यात्रा के संयोजक रविन्द्र राणा, अशोक कुमार, बलदेव बालियान, योगेन्द्र चैहान, बृजपाल, रामपाल, वेदपाल, रमेश राणा व शांतिकुंज हरिद्वार के यात्रा वरिष्ठ प्रतिनिधि डाॅ. जय मुठलानी, धनजंय शर्मा, देवता सिंह, ईश्वर सांगवान, अश्वनी इस्सर, नीरू मित्तल, सर्वेश, के साथ अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।