करनाल/सोहन पोरिया
जिला पुलिस की क्राइम युनिट सीआईए- 2 टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी करके आरोपी कर्ण उर्फ कप्तान पुत्र लखविन्द्र सिंह वासी गांव समानाबाहु, करनाल को दिनांक 06.12.2024 को सानौर पीर के पास समानाबाहु से बिना किसी लाईसेंस की एक अवैध देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया।
इन्चार्ज सीआईए-2 निरीक्षक प्रवीन कुमार ने बताया कि उनकी टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना बुटाना में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया व आगामी जांच हेतू उसे अदालत से एक दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है।