भैंस व वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार 

100
 करनाल/सोहन पोरिया 
जिला पुलिस की क्राइम युनिट सीआईए-1 टीम द्वारा स.उप निरीक्षक जंगशेर सिंह की अध्यक्षता में थाना निसिंग में दर्ज भैंस चोरी के मामले में जांच के दौरान दिनांक 29.11.2024 को गुप्त सुचना के आधार पर नाकाबंदी करके अनाज मंडी के पास करनाल से आरोपी भागीरथ पुत्र हजारीलाल वासी लोमकवास, अलवर, राजस्थान, 2. रामसिंह पुत्र बहादूमल वासी कांगड़ा, चुरू, राजस्थान और 3. हरपाल पुत्र तरसेम वासी जरारा मीरपुर, बुलंदशहर, उतरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। 
इन्चार्ज सीआईए – 1 उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में 3 अन्य वारदातों के संबंध में खुलासा किया, जिनमें उनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना सदर करनाल व थाना निसिंग करनाल क्षेत्र से भैंस चोरी की गई थी और थाना निगदू क्षेत्र से एक पिक्प गाड़ी चोरी की गई थी। आरोपी को 30 नवंबर को अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी भागीरथ व हरपाल का 4 दिन पुलिस रिमांड लिया गया व आरोपी रामसिंह को जेल भेज दिया गया।
उन्होंने कहा रिमांड के दौरान आरोपियों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए उनकी टीम द्वारा राजस्थान व उतरप्रदेश में दबिश दी गई, जो दिनांक 3 दिसंबर को एक आरोपी आमीर पुत्र यामीन वासी दरीयापूर, बुलंदशहर युपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर इससे पहले भी लुट व चोरी के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं और उनके फरार चल रहे साथी आरोपियों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। सभी तीनों आरोपियों को अदालत के सामने पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जल्द ही आरोपियों को अन्य मामलों में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी।