यमुनानगर/मोहित वर्मा
नगर निगम के जोन तीन के वार्ड 16 से 22 में 13 करोड़ 12 लाख 64 हजार रुपये की लागत से जल्द ही 52 विकास कार्य होंगे। इनमें से 496.27 लाख रुपये के 23 विकास कार्य के टेंडर जारी हो चुके है। जबकि 816.37 लाख रुपये से होने वाले 29 विकास कार्य प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजे हुए है। स्वीकृति मिलते ही इन विकास कार्यों के टेंडर अलॉट कर निर्माण कराया जाएगा। इनके अलावा वार्ड 16 से 22 में 1219 लाख रुपये की लागत से 42 विकास कार्य प्रगति पर है। वर्क अलॉट होने के बाद 372 लाख रुपये की 12 कार्य अभी शुरू नहीं हो पाए। जिन्हें जल्द शुरू करने के आदेश जारी किए गए है। वहीं, सभी वार्डाें की सड़कों की मरम्मत के लिए स्पेशल टेंडर लगाया जाएगा।
ताकि जो सड़कें क्षतिग्रस्त है, उन्हें दुरुस्त किया जाए। इनके अलावा वार्ड 16 से 22 में लगभग तीन हजार स्ट्रीट लाइट बदली जाएगी। इसका कार्य वीरवार से ही शुरू किया जाएगा। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बुधवार को नगर निगम जोन तीन की अभियंता शाखा के अधिकारियों की बैठक के दौरान दी। बैठक में उन्होंने अभियंता शाखा के अधिकारियों से वार्ड 16 से 22 तक में किए जा रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों पर समीक्षा की गई। बैठक में उन्होंने जो काम वर्क अलॉट होने के बाद शुरू नहीं हो पाए उनका कारण पता कर जल्द शुरू करने, जिनका टेंडर हो चुका है। उनका वर्क अलॉट कर जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता हेमंत कुमार, कार्यकारी अभियंता विकास धीमान, निगम अभियंता कुलदीप यादव व राजेश कुमार और सभी कनिष्ठ अभियंताओं से प्रत्येक वार्ड में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक जेई को निर्देश दिए कि वे अपने अपने वार्ड की हर कॉलोनी व गांव का जायजा ले।
जहां कच्ची व क्षतिग्रस्त गलियां, नालियां व अन्य कार्य होने है। उनका एस्टीमेंट तैयार कर टेंडर लगाए। नगर निगम हाउस का इंतजार न करें। शहर में जहां भी जनता के हित में विकास कार्य होने है, उन्हें करवाएं। नव स्वीकृत कॉलोनियों में जहां सीवरेज डाले जा चुके है, उनमें गलियों व नालियों का निर्माण कराएं। सामुदायिक केंद्रों की मरम्मत कर नवीनीकरण करें। जो सामुदायिक केंद्र किसी संस्था के पास नहीं है, उनका रखरखाव करने की व्यवस्था करें। प्रत्येक पार्क में माली की व्यवस्था हो, यह सुनिश्चित किया जाए। संबंधित जेई पार्क का जायजा लेकर वहां की कमियों को दुरुस्त कराने का कार्य करें। मौके पर अधीक्षण अभियंता हेमंत कुमार, कार्यकारी अभियंता विकास धीमान, निगम अभियंता कुलदीप यादव, निगम अभियंता राजेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता अरविंद, तुलसी, नीरज, अभिषेक, प्रतीक, नरेंद्र, पंकज, विनय त्यागी आदि मौजूद रहे।
आज से बदली जाएगी तीन हजार स्ट्रीट लाइट –
बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बिजली शाखा के अधिकारियों को स्ट्रीट लाइट व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। निगम अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि वीरवार से स्ट्रीट लाइट बदलने का कार्य शुरू किया जाएगा। ट्यूब लाइट की जगह एलईडी लाइट लगाई जाएगी। वार्ड 16 से 22 में लगभग तीन से साढ़े तीन हजार एलईडी स्ट्रीट लाइट बदलने का कार्य किया जाएगा।
जल्द शुरू होगा सड़कों के सुंदरीकरण का कार्य, रक्षक विहार नाके पर भी लगेगा आई लव जगाधरी –
नगर निगम आयुष सिन्हा ने बताया कि हमारा शहर साफ, स्वच्छ व सुंदर बने, इसके लिए हम प्रयासरत है। दिव्य नगर योजना के तहत शहर की तीन सड़कों का सुंदरीकरण किया जाना है। जल्द ही तीनों सड़कों का सुंदरीकरण किया जाएगा। सबसे पहले जिमखाना क्लब रोड के सुंदरीकरण का कार्य होगा। पहले डिवाइडर, साइड बर्म, फुटपाथ पर काम किया जाएगा। साथ ही मार्ग पर डेकोरेटिव लाइट लगाई जाएगी। इसके बाद अन्य मार्गाें को सुंदरीकरण होगा। उन्होंने बताया कि यमुनानगर व जगाधरी में में कई स्थानों पर लाइट से जमकता हुआ आई लव यमुनानगर व आई लव जगाधरी लगा हुआ है। करीब 15 दिन में रक्षक विहार नाके पर भी आई लव जगाधरी लगाया जाएगा। दशहरा ग्राउंड का भी सुंदरीकरण जल्द होगा।