साबापुर से पुराने सहारनपुर रोड पर स्थित साबापुर एरिया मे अवैध कालोनी मे चला पीला पंजा।

118

मोहित वर्मा ,यमुनानगर,

17 अक्तूबर -जिला नगर योजनाकार डी.आर. पचीसिया ने बताया कि उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के निर्देशानुसार अवैध कालोनियों पर कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में यमुनानगर की फिरनी से सटे साबापुर से पुराने सहारनपुर रोड पर स्थित साबापुर के राजस्व एरिया में तोडफ़ोड़ अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया है।

इस एरिया मे एक अनधिकृत कॉलोनी में जिसका क्षेत्रफल लगभग 2 एकड़ है। इस कालोनी में बनी मिट्टी की सडक़ों के जाल को प्रारंभिक चरण में ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पशु पालन विभाग के पशु चिकित्सक डॉ. नरेन्द्र को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया और एसएचओ बूडिय़ा द्वारा पुलिस बल प्रदान किया गया। इस मौके पर एफआई अनिल कुमार भी उपस्थित थे।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.


डीटीपी ने जिले की जनता से अपील की है कि वह ऐसी अनधिकृत कॉलोनी में अपनी कमाई का निवेश न करे। भूखंड खरीदने से पहले डीटीपी कार्यालय में संपर्क करें। उन्होंने यह भी कहा कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण करने से पूर्व भूमि उपयोग परिवर्तन अनुमति प्राप्त करने के लिए नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के पोर्टल में आवेदन करने एवं अधिक जानकारी के लिए यदि आवश्यक हो तो किसी भी कार्य दिवस में जिला नगर योजनाकार कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।