EDITED BY : SOHAN PORIYA
गांव मोठूका के पास बनाए जा रहे वेस्ट टू चारकोल प्लांट का आसपास के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं, 10 किलोमीटर के एरिया में आने वाले गांव के लोग पिछले 1 महीने से इस प्लांट के विरोध में धरने पर बैठे हुए हैं।
यहां बनने वाले डंपिंग यार्ड को लेकर लोगों का विरोध है। इसके लिए अधिकारियों से लेकर मंत्रियों से भी ग्रामीण मिल चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यमुना से सटे हुए इस इलाके में अगर कचरे को लाया जाएगा तो प्रदूषण बढ़ेगा।
उनका कहना है कि शहर को पानी की सप्लाई भी रेनीवेल के जरिए यहीं से होती है। ऐसे में यदि यहां कूड़ा कचरा इकट्ठा होगा तो पानी भी प्रदूषित होगा। जिससे बीमारियां फैलेंगी।
धरने पर बैठे ग्रामीण अधिकारियों का भी विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनकी तरफ से सरकार को भेजी गई रिपोर्ट गलत है। इसी के चलते ग्रामीण यहां वेस्ट टू चारकोल का प्लांट लगने का विरोध कर रहे हैं।