फरीदाबाद के गदपुरी टोल पर हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल ने साथियों के साथ मिलकर टोल कर्मी को बुरी तरह पीटा

23

EDITED BY : SOHAN PORIYA
फरीदाबाद के गदपुरी टोल पर बीती रात हरियाणा पुलिस के जवान और उसके साथियों ने गाड़ी फ्री करने को लेकर टोल कर्मी के साथ की मारपीट मारपीट की पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद गाड़ी फ्री करने को लेकर पहले टोल कर्मी के साथ की हाथापाई और उसके बाद लाठी डंडों से की कुटाई इस पूरी घटना में टोल कर्मी को काफी चोट भी आई है। फिलहाल टाल प्रशासन की ओर टोल कर्मी के साथ हुई मारपीट के मामले में गदपुरी थाना में शिकायत दे दी है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

इन सीसीटीवी तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरीके से हरियाणा पुलिस के जवान और उसके साथियों ने टोल से गाड़ी फ्री करने को लेकर टोल कर्मी के साथ मारपीट की मारपीट थप्पड़ और घुसो से नहीं बल्कि लाठी डंडों का इस्तेमाल किया गया। दरअसल आपको बता दे जहां एक तरफ हरियाणा पुलिस को सेवा सुरक्षा सहयोग के लिए जाना जाता है परंतु कुछ ऐसे भी पुलिस के जवान है।

जो कि अपनी वर्दी के रोब में दादागिरी दिखाते हैं और टोल पर गाड़ी फ्री करते हैं। जब टोल कर्मी ने इसका का विरोध किया कि सिर्फ पुलिस के आई कार्ड पर एक ही गाड़ी फ्री हो सकती है दूसरी नहीं तो जनाब को गुस्सा आ गया और जनाब ने अपने साथियों के साथ मिलकर टोल कर्मी के साथ मारपीट की इतना ही नहीं सादी वर्दी में पुलिसकर्मी व उसके साथियों ने मिलकर टोल कर्मी ऑफिस के अंदर रिसेप्शन पर ले जाकर के भी मारा फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस को शिकायत दे दी है और पुलिस कार्रवाई की अपील भी की है।

वहीं इस मामले की सूचना के बाद तो प्रोजेक्ट इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि बीती रात करीब 3:00 बजे दो गाड़ियां आती है जिसमें से पहले गाड़ी में पुलिस के जवान होते हैं अपना कार्ड दिखाकर अपनी गाड़ी को फ्री कर लेते परंतु उनके पीछे ही चल रही गाड़ी भी इस गाड़ी की एवरेज में टाल दिए बगैर निकल रही थी जब कर्मचारियों ने उसे रोका तो उसके साथ भी मारपीट की गई करीब 10 से 15 लोगों ने मारपीट की है फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं क्योंकि इस पूरे घटनाक्रम से टोल कर्मियों में भय माहौल है।