समाधान शिविर में शिकायतों का हो रहा प्राथमिकता से निपटारा

MOHIT VERMA

YAMUNANAGAR

-नागरिकों की समस्याओं के समाधान में समाधान शिविरों की साबित हो रही अहम भूमिका 

यमुनानगर, 1 जुलाई- उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका हल करके शिकायत कर्ताओं को संतुष्ठ कर रहे है। समाधान शिविर में नागरिकों की प्रॉपर्टी, आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं आदि समस्याएं सुनी गई। आयोजित शिविर में करीब 82 शिकायतकर्ता परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी, आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड संबंधित अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।
 शिविर के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि इन शिविरों में मुख्यत: जनता से सीधे रूप से जुड़े प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन रजिस्ट्रेशन, स्थानीय शहरी निकाय से संबंधित मकान का नक्शा तथा नो ड्यूज प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड और राशन वितरण, बिजली, पानी, सिंचाई आदि के अलावा क्राइम संबंधित समस्याएं सुनी गई और उनका मौके पर ही समाधान किया गया।
इसी कड़ी में राकेश कुमार निवासी न्यू हमीदा कॉलोनी, तुगलपुर निवासी दलबीर सिंह व प्रदीप कुमार, नगावां जागीर निवासी टेकचंद, राजेन्द्र नगर निवासी शोभा दत्त व फर्क पुर निवासी सुरेन्द्र सिंह ने परिवार पहचान पत्र में आय ठीक करने का अनुरोध किया। दुर्गा गार्डन निवासी विशाल को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अलॉटमेंट लेटर मौके पर ही दिया गया।

पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने समाधान शिविर में आई पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों का मौके पर सम्बन्धित थाना प्रभारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।
 समाधान शिविर में एसडीएम जगाधरी सोनू राम, सीटीएम पीयूष गुप्ता, संयुक्त आयुक्त नीलम मेहरा, डीआरओ श्याम लाल, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *