यमुनानगर/मोहित वर्मा/सोहन पोरिया
यमुनानगर के गांव बाल छप्पर में सरकारी स्कुल के बाहर बाइक सवार तीन नकाबपोशों बदमाशों ने आज सुबह दो युवकों पर फायरिंग कर दी। घटनाक्रम के बाद के पुर इलाके में सनसनी फैली हुई है वहीं गनीमत रही कि इस हमले में दोनों युवक बाल-बाल बच गए।
जानकारी अनुसार गुरप्रीत और बलराम दोनों अपनी बाइक से मंदार बस अड्डे की तरफ जा रहे थे। जब वह दोनों बाल छप्पर गांव के ही सरकारी स्कूल के पास पहुंचे तभी अचानक से तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि इस फायरिंग में दोनों युवकों की जान जरूर बच गई और फायरिंग के दौरान गोली सरकारी स्कूल की दीवार पर जा लगी।
घटना की सुचना के बाद छप्पर पुलिस के प्रभारी प्रमोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य और गोली के खोल भी बरामद किए। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।